Advertisment

रिकॉर्ड 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने पर राफेल नडाल को दिग्गज क्रिकेटरों ने दी बधाईयां

स्पेन के राफेल नडाल ने 14वां फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है जिसके बाद उन्हें क्रिकेट जगत से बधाईयों का दौर जारी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rafael Nadal. (Photo Source: Twitter)

Rafael Nadal. (Photo Source: Twitter)

टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल ने रविवार को 14वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर "किंग ऑफ क्ले" के उपनाम के रूप में अपनी स्थिति दोहराई। 36 वर्षीय स्पेन के नडाल ने ग्रैंडस्लैम एकल फाइनल में पहुंचने वाले पहले नॉर्वेजियन कैस्पर रूड को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-0 से हराया। इसके साथ ही राफा ने 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब भी अपने नाम किया है और फेडरर-जोकोविच से दो कदम आगे निकल गए।

Advertisment

रोलैंड गैरोस में अपनी जीत के साथ नडाल फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए। उन्होंने एंड्रेस गिमेनो (स्पेन) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो कि 34 साल और 305 दिन की उम्र में 1972 में रोलैंड गैरोस पर विजेता बने थे। रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के पास 20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं।

क्रिकेट जगत ने दी दिग्गज नडाल को बधाईयां

नडाल की ऐतिहासिक जीत के बाद कई क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री और एबी डिविलियर्स ने 36 साल के टेनिस महान को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, "वहां जाना और 36 साल की उम्र में रिकॉर्ड 14वां रोलैंड गैरोस और 22वां ग्रैंडस्लैम जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। बधाई हो राफेल नडाल!"

Advertisment

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने नडाल को आधुनिक युग का 'हरक्यूलिस' करार देते हुए लिखा, "अब 15वें खिताब के लिए मजबूत दावेदार रहेंगे। हमेशा सलाम।" वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "आपको साल-दर-साल वापस आते देखना और जिस तरह से आप करते हैं, वह सिर्फ जादुई है। अपना 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने पर बधाई। आप दुनिया  के हर बच्चे के लिए एक प्रेरणा हैं।"

अपना 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नडाल ने कहा कि वह आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं था कि वह कितने समय तक जारी रह सकते हैं। नडाल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या हो सकता है, लेकिन मैं आगे बढ़ने की कोशिश करने के लिए संघर्ष करता रहूंगा। मेरे लिए यहां खेलना अविश्वसनीय है। यह एक अविश्वसनीय एहसास है।"

क्रिकेटरों ने इस प्रकार दी राफेल नडाल के 14वें फ्रेंच ओपन खिताब पर प्रतिक्रियाएं:

Cricket News General News International