India vs Pakistan Weather Report: पाकिस्तान की मेजबानी में जारी एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर यानी आज दोपहर 3 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। 2 सितंबर को इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया ग्रुप स्टेज मुकाबला पहले ही बारिश की चलते रद्द हो चुका था। जिसके चलते दुनियाभर के क्रिकेट फैंस पूरे मुकाबले का रोमांच नहीं उठा सके। हालांकि कोलंबो में खेले जाने वाले भारत-पाक सुपर-4 मुकाबले पर भी संकट के बादल छाए हुए है। इस आर्टिकल में हम आपको कोलंबो के पूरे दिन के मौसम के मिजाज के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
India vs Pakistan Weather Report: कोलंबो में खेले जाने वाले IND बनाम PAK मैच के दौरान मौसम का मिजाज
भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर तीन बजे से रोमांचक मुकाबले की शुरुआत होने वाली है। ग्रुप स्टेज मुकाबले के बारिश के चलते रद्द होने के बाद से दोनों देशों के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पिछले मुकाबले की तरह इस मैच पर भी बारिश के चलते रद्द होने का संकट बना रहने वाला है।
कोलंबो की आज की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक शहर में दिन भर बादल छाए रहने की संभावना 96 प्रतिशत और आर्द्रता 84 प्रतिशत रहने की संभावना है। दोपहर के दौरान हवा के झोंके 41 किमी/घंटा की गति से और दक्षिण-पश्चिम से हवाएं 20 किमी/घंटा की गति से चलने की संभावना है। हालांकि दिन की बजाय देर शाम को बारिश होने की संभावना 96 प्रतिशत तक है।
भारत -पाक मुकाबले के लिए रिजर्व डे का ऐलान
हालांकि बारिश की आशंका के चलते एसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबले यदि आज बारिश के चलते बाधित होता है, तो कल यानी 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है। ताकि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मुकाबले का भरपुर मजा उठा सके।
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।