एशियन गेम्स में 8 साल बाद क्रिकेट की वापसी, चीन में होगा मल्टी स्पोर्टिंग इवेंट का आयोजन

एशियन गेम्स 2022 के खेलों में 8 साल के लंबे समय के बाद क्रिकेट की वापसी हुई है और यह टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Bat

(Image Credit Eventraveler)

एशियन गेम्स 2022 के खेलों में 8 साल के लंबे समय के बाद क्रिकेट की वापसी हुई है और यह टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। यह मल्टी स्पोर्टिंग इवेंट 10 सितंबर से 25 सितंबर तक चीन के हांग्जो समेत पांच शहरों में होगा। तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, घुड़सवारी और फुटबॉल जैसे ओलंपिक खेलों सहित कुल 61 स्पर्धाओं के साथ 40 खेल आयोजित होंगे।

Advertisment

प्रतियोगिता के 2014 संस्करण में पुरुष और महिला दोनों वर्ग में क्रिकेट खेला गया था। पुरुषों की स्पर्धा में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 68 रन से हराकर स्वर्ण पदक जीता था, जबकि बांग्लादेश ने कांस्य पदक जीता, जो तीसरे स्थान पर रहा। पाकिस्तान ने महिला स्पर्धा में बांग्लादेश को हराकर स्वर्ण पदक जीता। श्रीलंका ने तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक हासिल किया।

क्या भारतीय क्रिकेट टीम 2022 एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी?

इस बीच ई-स्पोर्ट्स और ब्रेकडांसिंग जैसी स्पर्धाएं 2022 एशियन गेम्स में पूर्ण पदक खेल के रूप में शुरू होने वाली हैं। आयोजनों को इस साल ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) से मंजूरी मिली। भारत एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) के दक्षिण एशियाई क्षेत्र का सदस्य है और केवल सात देशों में से एक है, जिसने बहु-खेल आयोजन के सभी संस्करणों में भाग लिया है। हालांकि, 2014 की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के इस साल की प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना नहीं है।

फिर भी देश के अन्य एथलीट एक्शन में होंगे और छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होंगे। बता दें कि भारत ने प्रत्येक एशियाई खेलों में कम से कम एक स्वर्ण पदक जीता है। भारत ने एशियन गेम्स में 139 स्वर्ण, 178 रजत और 299 कांस्य पदक जीते हैं। और यह बताने की जरूरत नहीं है कि एथलीट इस वर्ष मेडल की संख्या बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

Advertisment

यह पहली बार है कि ओशिनिया देशों के 300 से अधिक एथलीट एशियाई खेलों में भाग लेंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के एथलीटों सहित ओशिनिया एथलीटों को पांच खेलों में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति होगी। ये खेल ट्रायथलान, एथलेटिक्स, वुशु, रोलर स्केटिंग और भारोत्तोलन हैं।

Cricket News General News India