Ishan Kishan: जब वक्त खराब होता है तो छोटी-छोटी गलतियां भी नजर आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ इस समय भारत के युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन के साथ हो रहा है। टीम इंडिया से ब्रेक लेने के बाद वह टीम इंडिया में वापस नहीं लौटे. उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सलाह को नजरअंदाज किया और बीसीसीआई के आदेशों को भी नजरअंदाज कर दिया. इसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है. बीसीसीआई ने उन्हें खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
ईशान फिर बीसीसीआई के निशाने पर
ईशान किशन को खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. ईशान किशन अब एक बार फिर बीसीसीआई के निशाने पर हैं. दिसंबर 2023 में ईशान किशन ने निजी कारणों से टीम इंडिया से नाम वापस ले लिया था. इतना ही नहीं उन्होंने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने से भी इनकार कर दिया. इसी बीच उन्हें आईपीएल के लिए प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. इशान किशन बड़ौदा में किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ अभ्यास कर रहे थे।
इसके चलते बीसीसीआई ने ईशान किशन को चेतावनी दी कि अगर उन्हें टीम इंडिया में खेलना है तो स्थानीय प्रतियोगिताओं में खेलना होगा. फिलहाल ईशान किशन मुंबई में चल रहे डीवाई पाटिल टी0 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. लेकिन इस प्रतियोगिता में उनसे एक गलती भी हो गई. उन्होंने बीसीआई का एक बड़ा नियम तोड़ा है और उन्हें इसकी सजा भुगतनी होगी.
ईशान ने तोड़ा नियम
डीवाई पाटिल ईशान किशन टी20 टूर्नामेंट में रिलायंस टीम के लिए खेल रहे हैं. लेकिन जब वह इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके हेलमेट ने सबका ध्यान खींचा. इस टूर्नामेंट के लिए ईशान किशन ने जो हेलमेट इस्तेमाल किया है उस पर बीसीसीआई का लोगो लगा हुआ है. बीसीसीए के नियमों के मुताबिक, घरेलू प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपने हेलमेट, जर्सी या किसी भी क्रिकेट आइटम पर बीसीसीआई का लोगो इस्तेमाल नहीं कर सकते।
टीम इंडिया के लिए खेलने वाले खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते समय अपनी घरेलू टीम का लोगो इस्तेमाल करते हैं। बीसीसीआई द्वारा सख्त नियम लागू करने के बाद कुछ खिलाड़ी अपने हेलमेट पर चिपकने वाला टेप चिपकाकर बीसीसीआई का लोगो छुपा रहे थे। लेकिन बीसीसीआई ने इस पर भी आपत्ति जताई. ईशान किशन ने लोगो पर टेप भी नहीं लगाया. उन्होंने स्थानीय टूर्नामेंट में बीसीआई लोगो वाला हेलमेट पहनकर खेला। तो उनके खिलाफ बीसीआई द्वारा कार्रवाई की जा सकती है.
इससे पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुए थे बाहर
ईशान किशन को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर दिया था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया. लेकिन इसके बाद भी वह रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले.