in

क्रिकेटर जो इन अजीबोगरीब वजहों से नहीं खेल रहे 20-20 वर्ल्ड कप 2022

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में दो सप्ताह बाकी है

वर्ल्ड कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन कभी ऐसी घटनाएं हो जाती है जिसके कारण उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ता है और वर्ल्ड कप खेलने का मौका उनके हाथों से छूट जाता है। इस तरह की घटनाएं या तो टीम की घोषणा के बाद या टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले होती थीं।

आइए हम उन 3 खिलाड़ियों पर एक नजर डालें जो 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसे अजीब कारणों के वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं जिसे सुनकर आपका सर चकरा जाएगा।

शिमरोन हेटमायर

शेड्यूल में बदलाव के बाद भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट के लिए समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सके। जिसके कारण क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उन्हें 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम से बाहर कर दिया। हेटमायर टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन उनकी इस गलती ने उनकी तैयारियों पर पानी फेर दिया।

रवींद्र जडेजा

इंडियन क्रिकेट बोर्ड इस खबर से बेहद नाराज था जब उन्हें पता चला कि सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान एडवेंचर ऐक्टिविटी के दौरान चोटिल हो गए हैं। जडेजा ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने में बेहद ही अहम भूमिका निभाई थी। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए जडेजा की चोट किसी झटके से कम नहीं थी क्योंकि जडेजा ऐसी बचकानी हरकत की वजह से टीम से बाहर हुए।

जॉनी बेयरस्टो

20-20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं द्वारा सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा क्योंकि गोल्फ खेलने के दौरान उन्होंने खुद को घायल कर लिया था। बेयरस्टो का टीम में ना होना इंग्लैंड को बेहद खलने वाला है। 

कब शुरू हो रहा वर्ल्ड कप 2022

बता दें कि 20-20 वर्ल्ड कप में बस 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है और इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों ने 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपने टीमों की घोषणा कर दी है।

इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे, शामिल है।
इनमें से आठ टीमें अपनी रैंकिंग के हिसाब से पहले ही टी-20 विश्व कप के सुपर 12 दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है। बाकी बची टीमों को क्वालीफायर मैच खेलने होंगे। 
Mohd Reza Shadloui Chianeh Pro Kabaddi League. (Photo Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग की सभी 12 टीमों पर डालिए एक नजर, जानें बड़े खिलाड़ी किस टीम का हैं हिस्सा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट फाइनल: इंडिया कैपिटल्स बनी चैंपियन, 104 रनों से भीलवाड़ा किंग्स को हराया