Advertisment

South Africa vs India 2021-22 : सीएसए ने कार्यक्रम में किया बदलाव, अब केपटाउन में खेला जायेगा आखिरी टेस्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन अब जोहान्सबर्ग में न होकर केपटाउन में होगा।

author-image
Justin Joseph
Nov 05, 2021 15:10 IST
New Update
India

Indian team ( Image Credit: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन अब जोहान्सबर्ग में न होकर केपटाउन में होगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसकी जानकारी शुक्रवार 5 नवंबर को दी है। वांडरर्स स्टेडियम शुरू में पहले और तीसरे टेस्ट की मेजबानी करने के लिए तैयार था, जबकि सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट खेला जाना है। हालांकि जोहान्सबर्ग में सख्त बायो-बबल नियम है, जिसका मतलब है कि तीसरा टेस्ट अब केपटाउन के न्यूलैंड्स में आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

केपटाउन में खेला जायेगा आखिरी टेस्ट

भारत इंटरनेशनल टी-20 कप के बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। वहीं उसके बाद भारतीय टीम दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। जहां उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके साथ तीन वनडे और चार टी-20 मैच भी उस दौरे पर खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को होगा। इस बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जोहान्स बर्ग में होने वाले आखिरी टेस्ट का स्थल बदल दिया है। आखिरी टेस्ट अब केपटाउन में खेला जायेगा।

सीएसए मेजबानी के लिए उत्साहित

Advertisment

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा सीएसए दक्षिण अफ्रीका में भारत का स्वागत करने के लिए उत्साहित है। यह दौरा बीसीसीआई के साथ हमारे अद्वितीय संबंधों की पुष्टि करता है। यह दौरा एक ऐसे समय में है जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, दुनिया के लोगों के साथ महात्मा गांधी का 152 वां जन्मदिन मनाता है। हम वास्तव में वर्षों से हमारे क्रिकेट प्रयासों के समर्थन के लिए भारत के ऋणी हैं। सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने कहा हम अपने मेहमानों की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार मार्च 2020 में एक द्विपक्षीय सीरीज में भारत का सामना किया था, जिसमें पहला मैच धूल गया और शेष भारत में कोविड -19 के प्रकोप के कारण रद्द कर दी गई। हालांकि BCCI ने बाद में तीन टी-20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने की पुष्टि की थी, लेकिन यह अभी तक अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में कोविड -19 महामारी और विभिन्न कारणों से हो नहीं पाया है।

यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का एक हिस्सा है। इसके बाद 11 जनवरी को पहला वनडे पार्ल में, 14 जनवरी को दूसरा और 16 जनवरी को तीसरा वनडे केप टाउन में खेला जायेगा। इसके बाद चार टी-20 मैच 19 और 21 जनवरी को केपटाउन में होंगे और 23 और 26 जनवरी को पार्ल में होंगे।

#Cricket News #India #General News #South Africa