IPL 2021 MI vs CSK: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल के 14वें सीजन का 30वां मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 136 रन ही बना सकी। इस तरह सीएसके ने फेज-2 के पहले मुकाबले में मुंबई को 20 रनों से हरा दिया।
IPL 2021 के फेज-2 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ, जहां पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने रही। मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम में बल्लेबाज रोहित शर्मा और आलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे थे।
मुंबई की शानदार शुरुआत
धोनी के बल्लेबाजी करने का फैसला उल्टा पड़ गया और पावरप्ले में ही चेन्नई ने अपने चार बल्लेबाज खो दिए। फाफ डु प्लेसिस (0), मोईन अली (0), सुरेश रैना (4) पहले तीन ओवर में ही आउट होकर वापस जा चुके थे, जबकि अंबाती रायडू रिटायर्ड हर्ट होकर बिना खाता खोले डगआउट वापस जा चुके थे। कप्तान धोनी भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके और वह भी 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
ऋतुराज ने बचाई चेन्नई की लाज
धोनी के आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला और 81 रनों की साझेदारी की। हालांकि बुमराह ने जडेजा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। जडेजा 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऋतुराज ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया। जडेजा के आउट के बाद मैदान में आये ड्वेन ब्रावो ने अपना बल्ला घुमाना शुरू कर दिया।
चेन्नई ने बनाया सम्माजनक स्कोर
पारी के 19वें ओवर और ट्रेंट बोल्ट के आखिरी ओवर में उन्होंने 24 रन बना दिए, लेकिन आखिरी ओवर में 7 गेंदों में 23 रन बनाकर ब्रावो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पवेलियन लौट गए । ऋतुराज गायकवाड़ अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 58 गेंदों में 88 रन की पारी खेली। ऋतुराज ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। जिसकी मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 156 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई
इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (17 रन) को दीपक चाहर ने आउट किया। इसके बाद दीपक ने चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई और अनमोलप्रीत सिंह ( 16 रन) को बोल्ड कर दिया। अनमोलप्रीत ने आउट होने से पहले कुछ अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने अपनी इस छोटी पारी में 1 छक्का और 2 चौका मारा.
मुश्किल में मुंबई इंडियंस
मैच के छठे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराकर सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा। इसके बाद ईशान किशन भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह 58 के कुल स्कोर पर मुंबई के चार विकेट गिर गये। हालांकि इसके बाद सौरभ तिवारी और कायरन पोलार्ड ने पारी को संभालने की कोशिश की। पोलार्ड ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन 15 के निजी स्कोर पर हेजलवुड का शिकार हो गये। क्रुणाण पांड्या (4 रन) भी जल्द ही रन आउट हो गये। मिल्ने ने 15 रन बनाये और सौरभ तिवारी 50 रन पर नाबाद रहे। इस तरह मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी और 20 रन से मुकाबला हार गई। चेन्नई की ओर ब्रावो ने 3 विकेट लिए।