'कुछ तो शर्म कर लो', CSK फ्रेंचाइजी ने WTC खिताब जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को दी बधाई तो फैन्स ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद क्रिकेट से उन्हें खूब बधाई संदेश मिले।इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को WTC जीत की बधाई दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia and CSK (Image Source: Twitter)

Australia and CSK (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने 11 जून 2023 को ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया। इस तरह टीम इंडिया को एक बार फिर से WTC फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने मात दी थी। इस हार के बाद भारत के अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने का इंतजार और बढ़ गया है। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद क्रिकेट जगत से उन्हें खूब बधाई संदेश मिले।

Advertisment

इसी कड़ी में आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को WTC जीत की बधाई दी। ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें येलो जर्सी पहनती हैं। इसलिए फ्रेंचाइजी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन के साथ येलो हैशटेग का इस्तेमाल किया। हालांकि, भारतीय फैन्स इससे नाराज नजर आए और उन्होंने जमकर ट्रोल किया।

ये रहा CSK का ट्वीट

पैट कमिंस ने मैच के बाद कही ये बातें

वहीं मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, 'हमने टॉस का भरपूर फायदा उठाया। हम निश्चित रूप से गेंदबाजी चुनने जा रहे थे। ट्रेविस और स्मिथ ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने जरूर हमें अच्छी स्थिति में पहुंचाया। पूरे मुकाबले के दौरान ट्रैविस शानदार रहे हैं। वह हमेशा गेंदबाजों पर दबाव बनाते रहे।

Advertisment

उन्होंने कहा, हमने पहले दिन का खेल इन दोनों बल्लेबाजों पर छोड़ दिया। एक समय हम सहज नहीं थे, लेकिन अंत में हम अच्छा खेले। कुछ दिनों पहले मैंने सोचा हम मैच को आसानी से अपने नाम कर लेंगे, लेकिन भारत को थोड़ा करीब आने दिया। अधिकांश समय हम कंट्रोल में थे।

उन्होंने कहा, स्कॉट बोलैंड मेरे फेवरेट प्लेयर हैं और वह अभी भी मेरे फेवरेट बने हुए हैं। सभी ने बस अपनी भूमिका निभाई। एशेज पर फोकस करने से पहले हम कुछ दिनों के लिए इसका आनंद लेंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में आईपीएल का 16वां सीजन समाप्त हुआ, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

Advertisment

Test cricket Australia Cricket News India General News Chennai MS Dhoni World Test Championship (2021-23) Pat Cummins WTC