भारत और इंग्लैंड के बीच 9 जुलाई को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है, भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है लेकिन इसी बीच रवींद्र जडेजा और CSK की कहानी में दिलचस्प मोड़ सामने आया है। दरअसल, जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं। जिसके बाद कयास लग रहे थे की जडेजा और इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाइजी टीम CSK के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। लेकिन इसपर CSK ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है।
क्या है मामला?
फैंस इंडियन-20 लीग 2022 के समय से कयास लगा रहे हैं की जडेजा और इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाइजी टीम CSK के रिश्तों में दरार आ गई है। लेकिन इस बात पर आग और बढ़ गई जब जडेजा ने CSK से जुड़े पोस्ट डिलीट किए। इसके साथ एक ऐसी भी खबरें हैं की जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को उनके जन्मदिन यानि 7 जुलाई को शुभकामनाएं नहीं दीं, बता दें की जडेजा हर साल उन्हें बधाई देते हैं। इन बातों को लेकर अफवाह तेजी से फैलने लगे थे।
जडेजा ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में किया था निराश
जडेजा को इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए धोनी ने CSK की कप्तानी खुद सौंपी थी। लेकिन जडेजा ने सीजन के बीच में अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि कप्तानी से उनके परफॉरमेंस पर असर पड़ रहा था। जडेजा की कप्तानी में CSK बहुत से मैच हारी थी और उनका सीजन खराब गया था। जडेजा के बाद धोनी ने वापस कप्तानी संभाली, लेकिन जडेजा चोटिल होने के कारण लीग से बाहर हो गए। इन सबके बाद ही अफवाएं फैलने लगी की जडेजा और CSK के रिश्तों में खटास आ गई है।
CSK ने तोड़ी चुप्पी
रोज की अफवाहों को लेकर CSK ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बयान दिया है कि, "यह उनका निजी फैसला है। हमें अपनी तरफ से इस तरह की घटनाओं की जानकारी नहीं है। सभी चीजें ठीक है, कुछ भी गलत नहीं है।"
इंडियन टी-20 लीग 2022 के बाद जडेजा पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरे थे। उन्होंने टेस्ट की पहली पारी में शतक भी लगाया था और ऋषभ पंत के साथ मिलकर 222 रनों की पार्टनरशिप भी की थी।
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है। CSK ने जडेजा की इस उपलब्धि पर बधाई भी दी थी।