IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। लीग का पहला मुकाबला धोनी की कप्तानी वाली चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चैन्नई में खेला जाना है। हालांकि इस आईपीएल के इस सीजन से पहले लीग की कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले है। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर डेवोन कॉनवे का आईपीएल 17वें सीजन में खेलना संदिग्ध है।
चोट के कारण कॉनवे का आईपीएल में खेलना संदिग्ध
कॉनवे चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कॉनवे टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और चोट गंभीर थी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए कॉनवे के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. विकल्प के तौर पर हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया गया है। चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानी जरूर बढ़ेगी.
जैसा कि न्यूजीलैंड के कोच ने बताया, ''एक महत्वपूर्ण मैच से पहले डेवोन का चोटिल होना हमारे लिए बड़ा झटका है। शीर्ष क्रम में कॉनवे की कमी खलेगी. इस सीरीज से पहले कॉनवे अच्छी फॉर्म में थे. लेकिन अब वह घायल हो गए हैं।”
कॉनवे ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियनशिप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले कॉनवे का इस बार खेलना संदिग्ध है।
यहां देखें -
Devon Conway has been ruled out of the first Test against Australia due to a thump injury. Henry Nicholls replaces him in the squad as his cover.
— Sky247 (@officialsky247) February 28, 2024
The first Test is set to played from February 29.#Test #TestCricket #Australia #DevonConway #NZvsAUS #TestSeries #Sky247 pic.twitter.com/5ivQ4ymrnI