CSK vs GT : लीग चरण में 14 में से दस मैच जीतने के साथ ही गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल 2023 अंक तालिका में टॉप पर बनी रही। दूसरी ओर, पिछले साल नौवें स्थान पर रहने के बाद, एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस बार लीग में शानदार वापसी की और टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
प्लेऑफ के 4 टीमों के फाइनल होने के बाद आज टेबल टॉपर गुजरात और चेन्नई के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाना है। इस मुकाबले में जीत के साथ ही विजेता टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा।
CSK vs GT : चेन्नई के सामने है ये मुसीबत
दिलचस्प बात यह है कि चार बार आईपीएल चैंपियन रही CSK ने टूर्नामेंट के इतिहास में GT को कभी नहीं हराया है। दोनों आपस में एक दूसरे से 3 बार आमने-सामने आए हैं जिसमें गुजरात ने तीनों मुकाबले में जीत हासिल की है। हालांकि, इस यहां मुकाबले में लीग के उस्ताद मानें जानें वाले एमएस धोनी की रणनीति देखना दिलचस्प होगा।
चेन्नई को आज के मुकाबले में गुजरात के शुभमन गिल से बचकर रहना होगा क्योंकि वह लगातार 2 अहम मुकाबले में शतक जड़कर इस मुकाबले में उतरेंगे। ऊपर से मोहम्मद शमी और राशिद खान गेंद से भी शानदार फॉर्म में हैं। इस प्रकार, CSK के लिए यह काफी मुश्किल होने वाला है। उनके सलामी बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे को बड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी।
CSK vs GT: कैसी रहेगी आज के मैच की पिच?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच उन कुछ पिचों में से एक है जो गेंदबाजों के अनुकूल है। इस पिच पर स्पिनरों को अधिकांश मदद मिलती है। ऐसे में पहले टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला करेगी। इस मैच में अनुमानित स्कोर 170-180 रन होगा।
कुछ ऐसी होगी आज के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
रूतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे. अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा
गुजरात टाइटंस (GT):
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान). डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, दासुन शनाका, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद
कौन जीतेगा आज का मैच?
आज के मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात को हराकर फाइनल में आराम से जगह बनाते नजर आ सकती है।