CSK vs GT, IPL 2023 Final: IPL 2023 का समापन आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच फाइनल मुकाबला खेलकर होने वाला था। इस महामुकाबले के लिए चेन्नई के खिलाड़ी और गुजरात के धुरंधर दोनों तैयारी कर चुके थे और फैंस भी अपनी पसंदीदा टीम को देखने के लिए बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे।
लेकिन शायद कुदरत को ये मंजूर नहीं था और फैंस को अभी और 1 दिन का इंतेजार करना पड़ेगा। दरअसल, दो महीने से चली आ रही इस लीग को आखिरकार आज अपना विजेता मिलने वाला था। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पांचवें खिताब की तलाश में थी और मुंबई इंडियंस (MI) की बराबरी करना चाहती थी। वहीं, गुजरात टाइटंस की नजर इतिहास रचने पर थी और लगातार 2 ट्रॉफी जीतकर वह IPL में अपने नाम का छाप छोड़ने वाले थे।
CSK vs GT, IPL 2023 Final: बारिश के कारण मैच रद्द, अब 29 मई को खेला जाएगा फाइनल
लेकिन देर शाम शुरू हुई बारिश ने रोमांच पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। शाम से शुरू हुई बारिश अब तक नहीं रुक रही थी और अंत में इस मैच को कॉल ऑफ यानी रद्द करना पड़ा। लेकिन घबराइए नहीं क्योंकि फाइनल मुकाबला अब कल यानि 29 मई को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस मायूस नजर आ रहे हैं।
लेकिन आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि अगर कल भी बारिश हुई तो मैच का नतीजा क्या होगा? और आप यह भी जानने के लिए बेताब होंगे की अगर कल के मैच में भी बारिश दखल देती है तो कौन विजेता होगा।
CSK vs GT: आइए जानें रिजर्व डे की सारी गणित
आपको बता दें कि रिजर्व डे के दिन मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर भी खेला जाएगा। सुपर ओवर के लिए, आउटफील्ड और पिच को भारतीय समयानुसार 1.20 बजे रात तक तैयार होना चाहिए। अगर रिजर्व डे भी बारिश के कारण धुल जाता है तो अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम ट्रॉफी लेकर घर जाएगी। आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में गुजरात सबसे ऊपर है ऐसे में वह फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
CSK vs GT, IPL 2023 Final: कैसा रहेगा कल का मौसम?
एक्यूवेदर वेदर फोरकास्ट प्लेटफॉर्म के मुताबिक, सोमवार 29 मई की शाम को बारिश की सिर्फ 3 फीसदी संभावना है। हालांकि, रिजर्व डे पर भी बादल छाए रहेंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग सोमवार, 29 मई को हल्की आंधी की भविष्यवाणी कर रहा है।
#WeatherUpdate - 10:40PM
— Weatherman Navdeep Dahiya (@navdeepdahiya55) May 28, 2023
The thunderstorms (Intense rains) have completely moved away from #Ahmedabad but a lot of backlog clouds are still there, on and off drizzle is nature of such clouds.
Hope we use the reserve day, rain predictions are there tomorrow(Evening - Night) but… pic.twitter.com/mQvrgRDfOp