"वो धोनी है धोबी नहीं की बच जाओगे" धोनी ने बिजली जैसी स्टंपिंग कर शुभमन गिल को किया आउट

CSK vs GT: आईपीएल (IPL) 2023 फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
SHUBMAN GILL DHONI CSK VS GT

CSK vs GT: आईपीएल (IPL) 2023 फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है। बारिश के चलते फाइनल मैच 29 मई को रिजर्व डे के दिन खेला जा रहा है। CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। लेकिन गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन और रिद्धिमान साहा के अर्धशतकीय पारी के दम पर 214 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। शुभमन गिल जिन्होंने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी, फाइनल के दिन टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ दिखा पाने में नाकामयाब रहे। कैप्टन कूल धोनी की चालाकी के आगे शुभमन गिल को सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा।

CSK vs GT: शुभमन गिल को 39 रनों पर गंवाना पड़ा विकेट

Advertisment

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। क्वालीफायर-2 में शुभमन गिल ने 60 गेंदो में 129 रनों की पारी खेली थी। फाइनल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल शानदार नजर आ रहे थे। लेकिन पारी के सातवें ओवर में शुभमन रवींद्र जडेजा के शिकार बन गए।

रवींद्र जडेजा द्वारा डाली गई गेंद को शुभमन गिल को ठीक से समझ नहीं पाए वह बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन विकेट के पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी चतुराई दिखा कर शुभमन गिल को स्टंप आउट कर दिया। शुभमन गिल आईपीएल 2023 फाइनल में 20 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेल पाए।

CSK vs GT: यहां देखें धोनी की स्टंपिंग का वीडियो

साई सुदर्शन और साहा ने दिखाया शानदारा खेल

Advertisment

रिद्धिमान साहा ने अपना शानदार फॉर्म दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदो में 5 चौके और एक चौके की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं साई सुदर्शन ने अपना कमाल का फॉर्म दिखाते हुए 47 गेंदो में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रनों की यादगार पारी फाइनल में टीम के लिए खेली।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदो में 21 रनों की पारी खेल अहम योगदान दिया। वहीं सीएसके गेंदबाजों की बात करें तो मथिशा पथिराना ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League