in

रुतुराज गायकवाड़ के कैच ने खड़ा कर दिया बड़ा विवाद! धोनी पर फिर लगा फिक्सिंग का आरोप

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोए और 172 रन बनाए।

CSK vs GT:

CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के गढ़ चेपॉक के बीच खेला जा रहा है। गुजरात और चेन्नई के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीनों में गुजरात ने चेन्नई को मात दी है।

ऐसे में आज रात खेले जाने वाले क्वालिफायर-1 मुकाबले में चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है। आज का मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई सीधे फाइनल में नजर आने वाली है। मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोए और 172 रन बनाए। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को शुरुआत से बड़े झटके लगे। टीम ने अपने शुरुआती 6 विकेट या यूं कहें की सारे धुरंधर बल्लेबाज 100 रनों के स्कोर के अंदर ही पवेलियन लौट गए।

ऐसी हालत में टीम के पास बस विजय शंकर और राशिद खान ही बचे थे जो गुजरात को जीत दिला सकते थे। हालांकि, 18 वें ओवर में कुछ ऐसी घटना हुई जो काफी चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, 18 वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने पथिराना की गेंद पर लेग में शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने बड़ी फुर्ती दिखते हुए आगे डाइव मारकर वह कैच पकड़ा। अंपायर ने रिव्यू कर इस कैच को आउट करार दिया और टीम को बड़ा झटका लगा। लेकिन फैंस इसे चीटिंग बता रहे हैं।

CSK vs GT: आइए देखें वह तस्वीर

इस तस्वीर को देखकर फैंस को यह लग रहा है कि गायकवाड़ ने कैच तो लिया है लेकिन उन्होंने उसे जमीन पर ड्रॉप कर दिया है। इसके बाद उन्होंने अगला कदम उठाया उर गायकवाड़ के साथ-साथ अंपायरों को अपने निशाने पर लिया है।

फैंस का कहना है कि ये मैच फिक्स है तो कुछ का कहना है बॉल ग्राउंड को टच कर चुकी थी फिर भी अंपायर ने धोनी की टीम का पक्ष लिया।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

 

CSK vs GT

डॉट बॉल की जगह अचानक टीवी पर क्यों दिखने लगे हरे भरे पेड़? वजह सामने आई तो फैंस बोले- “पहली बार दिमाग का…”

CSK vs GT: 

“बाप-बाप होता है बेटे” धोनी ने हार्दिक पांडया को दिया करारा जवाब, चेन्नई के IPL फाइनल में आने पर आई MEMES की बाढ़