CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में रविवार को डबल हेडर का दूसरा धमाकेदार मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। दिन के पहले गेम में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 112 रन से हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। वहीं, दूसरे गेम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास कोलकाता के खिलाफ मैच जीतकर क्वालीफाई करने का डायरेक्ट टिकट था। हालांकि, धोनी ऐसा करने में असफल रहें।
मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीता और एमएस धोनी ने अपने होमग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह पिच गेंदबाजों को ज्यादा फ़ेवर करती है और ऐसा ही हमें कुछ चेन्नई की पारी में भी देखने को मिला। शिवम दूबे के 34 गेंदों में 48 नाबाद रनों की बदौलत, CSK अपने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना पाई। दुबे के बाद डेवोन कॉनवे ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए और चेन्नई की पारी में कुछ महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों के अलावा चेन्नई की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। केकेआर के लिए, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो विकेट लिए। वहीं, शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने एक-एक विकेट झटका।
CSK vs KKR: नीतीश राणा और रिंकू सिंह बने गले का कांटा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही और उसने अपने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज को सस्ते में गंवा दिया। इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर को भी जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया गया और KKR ने 4.3 ओवर के बाद खुद को 33-3 से संघर्ष करते हुए पाया।
लेकिन कप्तान नीतीश राणा (44 गेंद पर 57*) और स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (43 गेंद पर 54) ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की शानदार साझेदारी की, जिससे KKR ने नौ गेंद बाकी रहते लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की। कोलकाता की इस जीत के बाद अब पॉइंट्स टेबल बेहद ही पेचीदा नजर आ रहा है।
ऐसे में KKR की जीत के बाद अब फैंस का मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं -
RCB khelegi Qualifier 1 🫵🏻❤️
— Atul (@dikhhat_hai_) May 14, 2023
We are coming 💙 pic.twitter.com/3cytGdgf7A
— H🌊RIZØN ( MI STAN ) (@Horizoned2) May 14, 2023
All RCB fans today be like pic.twitter.com/KAQHRRC48a
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) May 14, 2023
Its high time CSK management should think to replace out of form Moeen Ali either with Stokes or Santner 😤
— Ayush Anand (@crictopher014) May 14, 2023
— Laksh Sind (@LakshSind) May 14, 2023
Their next match is against DC and that too in Delhi, DC is out of playoffs race and can spoil CSK's party...
— Ritesh (@Riteshsh108) May 14, 2023
Calculator nikalo muffa bhai, ab mazak nahi hai ye
— AYU⚡️H (@iayusshh) May 14, 2023
— Sanket (@SanketS64861430) May 14, 2023
One more match we've to wait for 🚶♂️🚶♂️
— ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎arey Dillipuuu🚶♂️ (@TheDileep7) May 14, 2023
@IPL
— Aayush kumar Singh (@aayushkumar_s) May 14, 2023
Karbo larbo jeetbo re ♥️@KKRiders hai takyar