Advertisment

"भाई लड़कीबाजी का चक्कर छोड़ दे" इशान किशन की पारी पर भड़के फैंस, आया कुछ ऐस रिएक्शन

CSK vs MI: इशान किशन आज चेन्नई के खिलाफ चुटपुटिया बॉम्ब की तरह निकले। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया और मात्र 7 रन बनाकर आउट हुए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
CSK vs MI: ISHAN KISHAN इशान किशन

CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच को आईपीएल (IPL) का ‘El Clasico’ मैच माना जाता है। इस मैच को देखने को लिए फैंस बेहद ही बेसब्री से इंतेजार करते हैं। आज उनका यह इंतेजार खत्म हुआ है, दरअसल आईपीएल (IPL) 2023 का 49 वां मुकाबला CSK और MI के बीच चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Advertisment

दोनों टीमें आईपीएल 2023 में एक बार पहले एक दूसरे का सामना कर चुकी है। उस मुकाबले में चेन्नई ने जीत हासिल कर मुंबई को धूल चटाई थी। लेकिन टूर्नामेंट के 3-4 हफ्तों के बाद मुंबई अब कुछ अलग रंग में है। उनकी बल्लेबाजी काफी सुधर गई है और सभी बल्लेबाज लय में लौट चुके थे। लेकिन चेन्नई के खिलाफी उनकी सारी तैयारी धरी की धरी रह गई।

CSK vs MI: मुंबई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई

दरअसल, आज के मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए आज रोहित शर्मा की जगह कैमरन ग्रीन और इशान किशन ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, यह जोड़ी पूरी तरह से फेल हुई। मुंबई इंडियंस को पहला झटका कैमरन ग्रीन के रूप में लगा। वह 4 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए। मुंबई इंडियंस की पुरानी सलामी बल्लेबाजी जोड़ी को देखकर फैंस काफी उत्सुक हुए। फैंस को इशान किशन से उम्मीद थी कि वह पिछले मैच की तरह इस मैच में भी ताबड़तोड़ पारी खेलेंगे। लेकिन इशान ने सभी की उम्मीदों पर पारी फेरा।

Advertisment

पंजाब के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेलने वाले इशान किशन आज चेन्नई के खिलाफ चुटपुटिया बॉम्ब की तरह निकले। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया और मात्र 7 रन बनाकर आउट हुए। वह दीपक चाहर की गेंद पर लंबा शॉट लगाने की कोशिश में नाकाम रहे। इशान किशन के आउट होते ही मुंबई इंडियंस के फैंस का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया।

आइए देखें फैंस ने कैसा रिएक्शन दिया

 

 

Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Ishan Kishan Mumbai Indian Premier League