CSK vs MI : आईपीएल (IPL) 2023 का 49 वां मुकाबला आज सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है। चेन्नई और मुंबई के मैच को आईपीएल (IPL) का ‘El Clasico’ मैच माना जाता है। ऐसा ही हमें पहली पारी तक देखने को भी मिला।
चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई पिछले कुछ मैचों से एकदम घातक बल्लेबाजी करते हुए आ रही थी, लेकिन इस मैच में उसके सभी अहम बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर चेन्नई के सामने 140 रनों का आसान लक्ष्य रखा।
मुंबई की तरफ से सिर्फ नेहाल वढेरा ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 गेंदों में 64 रन बनाए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और ट्रिस्टन स्टब्स ने क्रमशः 26 और 20 रन बनाए। इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 10 रन के स्कोर को पार तक नहीं कर पाया।
CSK vs MI : मुंबई की खराब बल्लेबाजी पर फैंस ने जमकर लिए मजे
Slow pitch is a dual edge sword. LSG has learnt it vs RCB. Chennai too have learnt vs RR. Only problem is MI don't have potent spin battery. Too much depending on Chawla.
— वैभव 🇮🇳 (@VaiibhavSawant) May 6, 2023
No one
— jetha hi🏆ler 🐦 (@sterns_haschen) May 6, 2023
Just pathirana after a wicket pic.twitter.com/BmaqMOoVXH
Please jeet Lena CSK
— Prasanth.K.Alex (@hty89076) May 6, 2023
Free wicket 😭😂 pic.twitter.com/HEqLSCuMn2
— Virat Kohli Fan Club 🏏 (@vkfanclub007) May 6, 2023
Slow pitch, i hope CSK chases
— Utsav Bhati (@bhati_utsav) May 6, 2023
As it is very imp match for us
Pl pl chase it down @ChennaiIPL
Mi should have played extra spinner on this pitch but lund budhhi shrma ko kon smjhaye no form h na akal
— mai hu memer (@Aryan00271860) May 6, 2023
Tushar Deshpande taking 3 wickets & giving just 5-6 rpo! pic.twitter.com/bWm1kyFAI8
— Ana de Armas stan (@abhithecomic) May 6, 2023
We missed our 12th mann. 10-15 runs jayada ban gye😭 pic.twitter.com/Vv9Hcdr8BN
— 𝓹𓃵 (@cricloverPrayas) May 6, 2023
मुंबई की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप
टीम के लिए आज रोहित शर्मा की जगह कैमरन ग्रीन और इशान किशन ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, यह जोड़ी पूरी तरह से फेल हुई। मुंबई इंडियंस को पहला झटका कैमरन ग्रीन के रूप में लगा। वह 4 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए। मुंबई इंडियंस की पुरानी सलामी बल्लेबाजी जोड़ी को देखकर फैंस काफी उत्सुक हुए, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं चली। दीपक चाहर ने एक ही ओवर में इशान किशन (7) और रोहित शर्मा (0) को आउट कर मुंबई की कमर तोड़ दी।
हालांकि, नेहाल वढेरा ने पारी को स्थिर किया और सूर्यकुमार यादव और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। टीम को चौथा झटका सूर्यकुमार यादव और पांचवां झटका नेहाल के रूप में लगा। नेहाल के आउट होने तक टीम 123 रन बना चुकी थी। हालांकि, उसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं लगा सका और मुंबई बस 139 रन ही बना सकी।
चेन्नई के लिए दीपक चाहर और तुषार पांडे ने 2-2 विकेट लिया, तो वहीं मथीशा पथिराना ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके।