CSK vs PBKS: आईपीएल (IPL) में सुपर संडे का पहला मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई अपने आठ मुकाबलों में से पांच मुकाबलों में जीतने में कामयाब रही है, और दस अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर चौथी पायदान पर काबिज है। चेन्नई के जीत का सिलसिला पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ जयपुर में 32 रनों की हार के साथ थमा है।
पंजाब के खिलाफ जीतकर चेन्नई वापसी करने की कोशिश करेगी। चिदंबरम स्टेडियम पर अब तक तीन मैच खेले जा चुके है, जिसमें से चेन्नई बनाम लखनऊ को छोड़कर किसी भी मुकाबले में 200 से ज्यादा स्कोर नहीं बना है। आज के मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले तीन संभावित बल्लेबाजों के बारे में आप को बताते है।
1. डेवन कॉन्वे - चेन्नई सुपर किंग्स
बाएं हाथ के कीवी बल्लेबाज आईपीएल के इस सीजन में शानदार फॉर्म में दिख रहे है। कॉन्वे ने अब तक खेले गए आठ मुकाबलों में चेन्नई की ओर से सबसे अधिक 322 रन बनाए है। आईपीएल के इस सीजन में कॉन्वे ने चेन्नई के लिए चार लगातार मैचों में अर्धशतक लगाकर आईपीएल के इतिहास में यह कारनामा करने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए है। चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेली गई तीन पारियों में कॉन्वे ने क्रमश 47, 50 और नाबाद 77 रन बनाए है। पंजाब के खिलाफ आज के मुकाबले में भी उम्मीद है, कॉन्वे अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
2. शिखर धवन - पंजाब किंग्स
कंधे की चोट के कारण बीच के कुछ मुकाबलों में बाहर रहे शिखर धवन ने आईपीएल के इस सीजन कुछ धमाकेदार पारियां खेली थी। चोट से पहले धवन ने राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ क्रमश नाबाद 86* और 99* रनों की बेहतरीन पारियां खेली थी। हालांकि चोट के बाद वापसी उतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन चेन्नई के खिलाफ धवन का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। बता दें कि शिखर धवन ने आईपीएल में अब तक 210 मुकाबलों में 6478 रन बनाकर विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है।
3. ऋतुराज गायकवाड़ - चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन में जबरदस्त रहा है। गायकवाड़ ने अब तक खेले गए आठ मुकाबलों में 45.29 के शानदार औसत से 317 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में 5वें स्थान पर मौजूद हैं। गायकवाड़ इस सीजन में अब तक दो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। आज के मुकाबले में चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ बड़ी पारी खेलते नजर आ सकते हैं।