Advertisment

"आज रात OLD MONK खुलेगा" डेवोन कॉनवे की पारी के बाद धोनी के 2 छक्कों पर आई MEMES की बाढ़

CSK vs PBKS: IPL 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एमए. चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जा रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
CSK vs PBKS डेवोन कॉनवे धोनी

CSK vs PBKS: आईपीएल (IPL) 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एमए. चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी ऐसे में वह इस मैच में वापसी करना चाहेंगे। वहीं पंजाब किंग्स को भी पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 56 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमें मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए उत्सुक होगी।

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त 8 मैचों में पांच जीत और 10 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स 8 मैचों में चार जीत और 8 अंको के साथ छठे पायदान पर हैं। मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का बड़ा स्कोर बनाया।

CSK vs PBKS: डेवोन कॉनवे की ताबड़तोड़ पारी

Advertisment

चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी देखने को मिली। रुतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। उन्होंने आगे बढ़कर छक्का लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंदबाज की फिरकी में फंस गए और स्टंप आउट हुए।

उसके बाद शिवम दुबे अजिंक्य रहाणे की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और 17 गेंदों में 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल फैंस का दिल खुश कर दिया। हालांकि, उसके बाद मोईन अली और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः 10 और 12 रनों की पारी खेली। कप्तान धोनी ने भी इस बहती गंगा में अपना हाथ धोया और आखिरी के ओवर में आकार 4 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 2 छक्के लगाकर 13* रन बनाए।

CSK के लिए बल्लेबाजी में आज स्टार प्लेयर डेवोन कॉनवे रहे, वह शुरुआत से लेकर अंत तक टीम के लिए  क्रीज पर खड़े रहे और उन्होंने 52 गेंदों में 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर चेपॉक में अपना जलवा दिखाया। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 छक्का जड़ा लेकिन 16 चौके मारे।

Advertisment

CSK vs PBKS: डेवोन कॉनवे की इस धाकड़ पारी पर फैंस गदगद हो गए, आइए देखें रिएक्शन

 

Cricket News General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Devon Conway Indian Premier League