आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 41वां मुकाबला चेपाक में खेला गया। जहां शिखर धवन की टीम ने4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसको लेकर सोशल मीडिया दो गुटों में बंटा हुआ है।
दरअसल, पंजाब की पारी के 19वें ओवर के दौरान एक घटना हुई, जब तुषार देशपांडे ने बल्लेबाज जितेश शर्मा को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे और 10 गेंदों में 21 रन बना चुके थे।
ओवर की चौथी गेंद पर जितेश शर्मा ने बड़ा शॉट लगााया, लेकिन बाउंड्री पर खड़े शेख रशीद ने अपना बेस्ट देते शानदार फील्डिंग किया और कैच को लपक लिया। हालांकि, कैच लपकने के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनका पैर बाउंड्री रो से टच हो गया है, जिस पर फैसला थर्ड अंपायर को भेज दिया गया।
कई बार रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने गेंदबाज के पक्ष में फैसला सुनाया और जितेश शर्मा को आउट करार दिया। इसके बाद घटना की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
यहां देखिए वायरल तस्वीर
Out or not-out?
— CricTracker (@Cricketracker) April 30, 2023
📸: Jio Cinema pic.twitter.com/Zz4l5SrMtY
ये रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 200 रन बनाए, जिसमें डेवोन कॉनवे ने शानदार नाबाद 92 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 37 रन बनाए। पंजाब के गेंदबाज काफी खर्चीले रहे। अर्शदीप, सैम करन, राहुल चाहर और सिकंदर रजा को 1-1 विकेट मिला।
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मीडिल ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद वह मुश्किल में दिखी। हालांकि, सिकंदर रजा ने विजयी रन बनाते हुए पंजाब को दो महत्वपूर्ण अंक दिलवाए। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 40 रनों का योगदान दिया।