इंडियन टी-20 लीग में कैरेबियन खिलाड़ियों के खेलने पर वेस्टइंडीज बोर्ड ने सुनाया बड़ा फैसला

इंडियन टी-20 लीग 2022 से पहले वेस्टइंडीज बोर्ड ने खुशखबरी देते हुए कहा कि सभी कैरेबियाई खिलाड़ी इस लीग के आगामी सीजन में उपलब्ध रहेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा और कई क्रिकेटर अधिक कीमत पर खरीदे गए। इस बीच मेगा ऑक्शन के समापन के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने लीग के आगामी संस्करण के लिए सभी कैरेबियाई खिलाड़ियों के उपलब्ध होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज के प्लेयरों की उपलब्धता को लेकर कुछ सवाल थे। इस मुद्दे पर बात करते हुए सीडब्ल्यूआई ने कहा कि उसने इंडियन टी-20 लीग के लिए एक विशेष विंडो की गारंटी दी है और घोषणा की है कि वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।

बोर्ड ने बयान में ये कहा

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 14 फरवरी को एक बयान में कहा, 'सीडब्ल्यूआई ने हर साल अपने आईसीसी एफटीपी में टूर्नामेंट के लिए एक विंडो आवंटित की है और खिलाड़ियों को उनके रिटेनर अनुबंधों में इसकी गारंटी भी दी है, इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हर साल इडियन टी-20 लीग में भाग लेने के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हैं। टूर्नामेंट अप्रैल और मई में खेला जाना है।'

सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष ने खिलाड़ियों की दी बधाई

सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इंडियन टी-20 लीग को दुनिया का सबसे बड़ा लीग बताया। उन्होंने कहा, 'मैं वेस्टइंडीज के उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए अनुबंध हासिल किया है, जो कि सबसे बड़ा और सबसे आकर्षक वैश्विक टी -20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है। लेकिन मैं विशेष रूप से उन युवा खिलाड़ियों की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने अपना पहला पूर्ण इंडियन टी-20 लीग अनुबंध प्राप्त किया।'

Advertisment

इस बीच मेगा ऑक्शन में निकोलस पूरन और जेसन होल्डर सहित वेस्टइंडीज के 14 खिलाड़ी खरीदे गए हैं। वहीं तीन क्रिकेटरों कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। इस प्रकार अन्य विदेशी खिलाड़ियों की अपेक्षा वेस्टइंडीज के सबसे अधिक खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल है।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 West Indies