दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में जो धमाकेदार पारी खेली, शायद भारतीय क्रिकेट फैन्स उसे भूल पाए। उन्होंने ऐसे वक्त में वो रन बनाए, जिस समय टीम इंडिया को जरूरत थी। अगर ये मुकाबला भारत हार जाता तो सीरीज भी हाथ से निकल जाता। लेकिन दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी के बाद घातक गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई। इस प्रकार भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी की।
इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि टीम इंडिया की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में कीपर-बल्लेबाज की स्थान की रेस में दिनेश कार्तिक ऋषभ पंत से आगे हैं। डेल स्टेन के अनुसार, जहां पंत चल रही सीरीज में अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीख रहे हैं, वहीं दिनेश कार्तिक मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
दिनेश कार्तिक ने चौथे टी-20 मैच में 27 गेंदों में 55 रन बनाए और उनकी पारी की बदौलत भारत 169 रन के स्कोर तक पहुंच सकी। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 82 रनों से मुकाबला हार गई। शानदार बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कार्तिक और पंत को लेकर चर्चा पर डेल स्टेन ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फॉर्म में रहने वाले को चुनना चाहिए।
अच्छे खिलाड़ी गलतियों से सीखते हैं : डेल स्टेन
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर चर्चा के दौरान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि पंत को इस सीरीज में चार मौके मिले, लेकिन वह वहीं गलतियां कर रहे हैं। अच्छे खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखते हैं। पंत ने ऐसा नहीं किया है। दिनेश कार्तिक ने हर बार दिखाया कि वह किस क्लास के खिलाड़ी हैं। अगर आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हो तो एक ऐसे खिलाड़ी को चुनें जो फॉर्म में हो।
स्टेन ने कार्तिक के टी 20 विश्व कप में खेलने की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीमें रेपुटेशन के हिसाब से चुनेंगी, लेकिन दिनेश कार्तिक इतने शानदार फॉर्म में हैं, अगर वह इस फॉर्म को बनाए रखते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया जाने वालों में से एक होंगे। बता दें कि इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होगा।
तमिलनाडु के बल्लेबाजी प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए डेल स्टेन ने कहा दिनेश शानदार फॉर्म में है और ऐसा लग रहा है कि वह बेहतर से बेहतर हो रहे हैं। उनके पास महान विकेटकीपर की मानसिकता है। वह वास्तव में खेल को अच्छी तरह से पढ़ते हैं और जानते व समझते हैं कि गेंदबाज क्या करना चाहता है। वास्तव में वह अच्छे स्किल्स के साथ इसे सपोर्ट करते हैं।