Advertisment

जसप्रीत बुमराह के विकल्प को लेकर डेल स्टेन ने सुझाया इस धाकड़ गेंदबाज का नाम

डेल स्टेन ने अपनी पहली पसंद के रूप में मोहम्मद शमी को चुना है, जो 20-20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण में बुमराह की जगह ले सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है और जैसा कि हम जानते हैं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की समस्या के कारण इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसलिए भारत को उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत है। कुछ ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जो बुमराह की जगह टीम में ले सकते हैं।

Advertisment

इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी पसंद के कुछ तेज गेंदबाजों को चुना है, जो 20-20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण में बुमराह की जगह ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बुमराह के न होने से भारतीय टीम पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

जानिए क्या कहा डेल स्टेन ने

डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, 'एक बार जब विपक्षी टीम यह बात सुनती है कि जसप्रीत बुमराह उनके खिलाफ नहीं खेलेंगे तो वह राहत की सांस लेते हैं। वह एक शानदार गेंदबाज हैं और दुनिया भर में खेले हैं। वह मैच में किसी समय पर भी गेंदबाजी कर सकते हैं। भारतीय टीम उन पर काफी निर्भर रहती है। यह अफसोस की बात है कि वह 20-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। एक दर्शक के तौर पर मैं वास्तव में उन्हें खेलते हुए देखना चाहता हूं।'

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं दुखी हूं और उनके लिए निराशा व्यक्त करता हूं। मैं किसी ऐसे गेंदबाज को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में देखूंगा, जो उनकी तरह काबिलियत रखता हो। मोहम्मद शमी ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके साथ मैं जाना चाहूंगा। वह दुनिया भर में खेलते हैं। वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं और जब चाहे तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।'

डेल स्टेन ने ये भी कहा कि टीम इंडिया के पास अन्य गेंदबाजों का भी एक ग्रुप है। आपके पास दीपक है, जिसके पास स्विंग है, सिराज के पास स्किल्स है और आवेश के पास अच्छी गति है। हालांकि, मुझे लगता है कि इन सब में सबसे ऊपर शमी होंगे। अगर वह पूरी तरह फिट होते हैं तो विपक्ष के लिए खतरा हैं। लेकिन निश्चित रूप से भारत को बुमराह की कमी खलेगी।

फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली। इससे पहले मेजबान टीम ने टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को मात दी।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Jasprit Bumrah Mohammed Shami