Advertisment

फोटो शूट में हैदराबाद के खिलाड़ियों ने की मस्ती, तो डेल स्टेन पर चढ़ा 'पुष्पा का बुखार', देखिए वीडियो

हैदराबाद टीम के फोटो शूट के दौरान खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की, तो वहीं डेल स्टेन का अलग अवतार देखने को मिला।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dale Steyn. (Photo Source: Twitter)

Dale Steyn. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जी-जान से जुट गई हैं। इस साल दो नई फ्रेंचाइजी के जुड़ने से लीग 10 टीमों का होगा। सभी टीमें प्रैक्टिस सेशन के साथ अन्य तरह की भी तैयारियां कर रही हैं। इसमें खिलाड़ियों के साथ बात करने से लेकर फोटो शूट तक चीजें शामिल हैं।

Advertisment

इस बीच हैदराबाद की टीम ने भी फोटो शूट कराया। इस दौरान खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। वहीं फोटो शूट में डेल स्टेन का अलग ही अवतार देखने को मिला। हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन फोटो शूट के दौरान अल्लू अर्जुन स्टारर- फिल्म पुष्पा के पॉपुलर स्टेप को करते हुए दिखाई दिए।

फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो

हैदराबाद की टीम ने फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और राहुल त्रिपाठी आदि शामिल थे। कप्तान केन विलियमसन डांस स्टेप करते नजर आए। वहीं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के प्रसिद्ध स्टेप को किया। फ्रेंचाइजी ने यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया।

Advertisment

 

डेल स्टेन ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं। उनसे पहले कैरेबियाई सनसनी ड्वेन ब्रावो, भारत के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन आदि पर पुष्पा का खुमार चढ़ चुका है।

इस सीजन विलियसन करेंगे हैदराबाद की कप्तानी

केन विलियमसन इस साल हैदराबाद टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने 2018 सीजन में टीम को फाइनल में पहुंचाया था। फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान के साथ अनकैप्ड तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मध्यक्रम के बल्लेबाज अब्दुल समद को चुना था।

2016 की विजेता टीम के लिए पिछला सीजन काफी बुरा रहा था। अब एक नए कप्तान के साथ हैदराबाद इस बार इतिहास को फिर से लिखने की उम्मीद कर रही होगी। हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत 29 मार्च को पुणे के एमसीए स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ करेगी।

Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Hyderabad