Advertisment

LPL 2021: दांबुला जायंट्स ने कोलंबो स्टार्स को 18 रनों से हराया

लंका प्रीमियर लीग 2021 के छठे मैच में दांबुल जायंट्स ने कोलम्बो स्टार्स को 18 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lank premier League (Image Credit: Twitter)

Lank premier League (Image Credit: Twitter)

लंका प्रीमियर लीग 2021 के छठे मैच में दांबुल जायंट्स ने कोलम्बो स्टार्स को 18 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। इससे पहले जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाये। जवाब में कोलम्बो की टीम 18.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। फिलिप साल्ट को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैच ऑफ द प्लेयर चुना गया।

Advertisment

फिलिप साल्ट ने की शानदार बल्लेबाजी

लंका प्रीमियर लीग 2021 के छठे मैच में कोलम्बो स्टार्स का सामना दांबुला जायंट्स के साथ हुआ। दांबुला जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और डिकवेला ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पारी के चौथे ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। हालांकि चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर कीमो पॉल ने निरोशन डिकवेला (17) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद जायंट्स के दो और विकेट गिरे। मुनविरा (3) और मकसूद (1) रन बनाकर आउट हुए। हालांकि साल्ट और नजीबुल्लाह ने पारी को संभाल लिया और टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर फिल साल्ट के 62 रनों की पारी समाप्त हो गई। इसके बाद नजीबुल्लाह और दासुन शनाका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

Advertisment

दांबुला जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये। नजीबुल्लाह जादरान ने 40 गेंदों में रनों की पारी खेली। वहीं शनाका ने 25 गेंदों में 38 रन बनाये। कोलम्बो स्टार्स के लिए दुष्मांता चमीरा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

कोलम्बो की टीम 177 रन पर ढेर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलम्बो स्टार्स को टॉम बैंटन और पथुम निसांका ने तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि 26 रन के स्कोर पर कोलम्बो को पहला झटका लगा। टॉम बैंटन 23 रन बनाकर आउट हुए। कुसल परेरा और पथुम निसांका ने टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। इस बीच कोलम्बो को कुसल परेरा (20) के रूप में दूसरा झटका लगा। जल्द ही पथुम निसांका (12) भी पवेलियन लौट गये।

Advertisment

कोलम्बो स्टार्स के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 177 रन पर ऑलआउट हो गई। उनका कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। कोलम्बो स्टार्स की ओर से दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 26 रन बनाये। वहीं दांबुला जायंट्स के लिए नुवान प्रदीप ने तीन विकेट लिए।

Cricket News General News Lanka Premier League 2023 T20-2021