लंका प्रीमियर लीग में आज खेले गये दूसरे मैच में दांबुला जायंट्स ने कैंडी वॉरियर्स पर 20 रन से जीत दर्ज कर अपने अभियान की शुरुआत की। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दांबुला वॉरियर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिल साल्ट ने 64 रन की शानदार पारी खेली। वहीं नुवान प्रदीप और रमेश मेंडिस ने 3-3 विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए दांबुला जायंट्स ने 20 ओवर में 190 रन बनाये। जवाब में कैंडी वॉरियर्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी।
दांबुला जायंट्स ने बल्लेबाजी का किया फैसला
लंका प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा मुकाबला दांबुला जायंट्स और कैंडी वॉरियर्स के बीच खेला गया। दांबुला जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने फिल साल्ट और निरोशन डिकवले ने की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जायंट्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी।
जायंट्स को पहला झटका लाहिरू कुमारा ने दिया। कुमारा ने निरोशन डिकवले को परेरा के हाथों कैच कराया। डिकवले ने 23 गेंदों में 37 रन बनाये। वहीं इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे फिल साल्ट भी अल अमीन हुसैन का शिकार हुए। उन्होंने 5 छक्के व 4 चौके की मदद से 27 गेंदों में 64 रन बनाये।
हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और डसुन शनाका (24) और रमेश मेंडिस (22) के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। दाबुला जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाये। कैंडी वॉरियर्स के लिए लाहिरू कुमारा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि अल अमीन हुसैन ने दो विकेट चटकाये।
20 रन से हार गई कैंडी वॉरियर्स
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी वॉरियर्स ने तेज शुरुआत की, लेकिन उसे दूसरे ओवर में केनार लुईस के रूप में पहला झटका लगा। लुईस ने 10 गेंदों में 17 रन बनाये। इसके बाद डिवोन थॉमस और चरिथ असलंका भी जल्द ही पवेलियन लौट गये। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद एंजेलो परेरा और कामिंदु पॉवेल ने पारी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 42 रन जोड़े। 10वें ओवर में कामिंदु मेंडिस (17) और एंजेलो परेरा (24) को रमेश मेंडिस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोवमन पॉवेल ने हालांकि बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाये, लेकिन रन गति बढ़ाने के चक्कर में वह नुवान प्रदीप के शिकार हुए। रोवमन पॉवेल ने 21 गेंदों में 42 रन बनाये।
अंत के ओवरों में ईशान जयरत्ने (18) और सचिनेंदु कोलम्बेज (27) ने कुछ प्रयास जरूर किये, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना सकी। दांबुल जायंट्स की ओर से नुवान प्रदीप और रमेश मेंडिस ने 3-3 विकेट लिए।