in

“दंगे होंगे आज” स्टार स्पोर्ट्स ने गांगुली-कोहली को लेकर बनाया ऐसा पोस्टर की आई मजेदार Memes की बाढ़

आज शाम को 7.30 बजे से दिल्ली बनाम बैंगलोर मुकाबला खेला जाएगा।

Sourav Ganguly unfollows Virat Kohli
Sourav Ganguly unfollows Virat Kohli

6 मई को आईपीएल का 50वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले मुकाबले में जीतकर आई है। बैंगलोर ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ को उनके घर में चूल चटाई थी। वहीं, दिल्ली ने भी टेबल टॉपर गुजरात को उनके घर में हराकर अपना मनोबल बढ़ाया है। ऐसे में 6 मई को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स का एक पोस्टर खूब सुर्खियां बना रहा है। पोस्टर में बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली और दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली नजर आ रहे हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के पोस्टर पर नजर आए विराट-दादा

पूर्व इंडियन क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली सौरव गांगुली के बीच हुई चल रही लड़ाई जग जाहिर है। दोनों के बीच यह झगड़ा विराट कोहली के कप्तानी के समय शुरू हुआ था। जब गांगुली इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे। दरअसल विराट उस समय टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाह रहे थे। लेकिन मीडिया में आई खबरों की माने तो इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने दबाव डालकर विराट को तीनों फॉर्मेटों की कप्तानी से बेदखल कर दिया था। उस वाकये के दौरान विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच तल्खी ज्यादा बढ़ गई थी।जो अब तक बदस्तूर जारी है।

इसके बाद मौके-बेमौके दोनों इसको जाहिर भी करते रहते हैं। अभी पिछले दिनों खबर आई थी कि विराट ने गांगुली को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था, उसके बाद जवाब में दादा ने भी वहीं किया। हालांकि आईपीएल के इस सीजन दादा दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनकर जुड़े हैं। इसके बाद से जब भी दिल्ली और बैंगलोर का मुकाबला होता है तो दोनों के बीच झगड़े की खबरें वापस सुर्खियां बनाने लग जाती है।

इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स ने 6 मई को दिल्ली को बैंगलोर के मुकाबले से पहले एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें सौरव गांगुली वर्सेज विराट कोहली का मुकाबला दिखाया तो दिल्ली और बैंगलोर के क्रिकेट फैंस ने स्टार स्पोर्ट्स के इस बेतुकी  मार्केटिंग स्टंट को लेकर सोशल मीडिया पर स्टार स्पोर्ट्स की जमकर खिंचाई की है।

यहां देखिए स्टार स्पोर्ट्स के वायरल पोस्टर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

Riyan prag

“तेरा वक्त अच्छा ही कब था बे” रियान पराग ने शर्मनाक प्रदर्शन के बाद किया ऐसा ट्वीट की भड़के फैंस

CSK vs MI IPL

CSK vs MI : जानें आज किस टीम की होगी जीत और कौन से 11 खिलाड़ी आपको अपने टीम में करने चाहिए शामिल