पाकिस्तान के पू्र्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने क्यों कहा ऋषभ पंत को कप्तानी नहीं देनी चाहिए

दानिश कनेरिया ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट के लिए ऋषभ पंत कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने के लिए मैच्योर नहीं हैा

author-image
Justin Joseph
New Update
Danish Kaneria and Rishabh Pant (Source: Twitter)

Danish Kaneria and Rishabh Pant (Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट के लिए पंत कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने के लिए मैच्योर नहीं है। चूंकि रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित हैं तो उनके पांचवें टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह हैं। वहीं उप-कप्तान केएल राहुल भी चोट के कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में पांचवें टेस्ट में नेतृत्व कौन करेगा?, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

Advertisment

दानिश कनेरिया ने पंत की कप्तानी की आलोचना करते हुए कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान कप्तान के रूप में निराश किया। अपनी बात को सही ठहराते हुए कनेरिया ने कहा कि भारत के पास विराट कोहली और सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के विकल्प मौजूद हैं।

कनेरिया ने ऋषभ पंत को कप्तानी नहीं देने की बात कही

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि पंत कप्तान बनने के लिए मैच्योर नहीं हैं। क्योंकि रोहित शर्मा के टेस्ट मैच में खेलने को लेकर शक है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के नहीं होने पर कप्तान के रूप में कोहली सबसे अच्छे विकल्पों में से एक हैं। आपके पास अश्विन भी हैं। पंत को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कप्तानी दी गई और उन्होंने निराश किया।

कनेरिया ने कहा जब पंत कप्तानी करते हैं तो उनकी बल्लेबाजी ध्वस्त हो जाती है। ऋषभ पंत को अब कप्तान नहीं बनना चाहिए। रविचंद्रन अश्विन एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। मुझे लगता है कि बुमराह पर भी बोझ नहीं होना चाहिए। उन्हें अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए। यह टेस्ट क्रिकेट है। मैं बुमराह या पंत को कप्तानी के लिए नहीं रखूंगा।

Advertisment

अगर ऋषभ पंत की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पहली बार भारत की अगुवाई की। 0-2 से पिछड़ने के बाद भारत ने वापसी की और सीरीज में 2-2 की बराबरी पर पहुंचा। बारिश के कारण आखिरी टी-20 मैच नहीं हो सका और सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई। पंत ने इंडियन टी-20 के पिछले दो सत्र में दिल्ली की कप्तानी संभाली, जहां 2021 में टीम प्लेऑफ में पहुंची थी, वहीं 2022 सीजन में दिल्ली पांचवें स्थान पर रही।

Test cricket Cricket News India General News England Rishabh Pant India tour of England 2022