इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट खेलने के लिए पाकिस्तान गई है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 74 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
अपनी होम टीम की इस हार से पाकिस्तानी फैन्स बेहद निराश हुए। यहां तक कि फैन्स ने रावलपिंडी की पिच की और कप्तान बाबर आजम के फैसलों के लिए जमकर आलोचना भी की। इस कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद प्रतिक्रिया दी है।
दानिश कनेरिया ने लगाई लताड़
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि, 'अभी हमारी मैनेजमेंट आके बात करेगी, बाबर आजम बात करेंगे, पीसीबी के हेड बात करेंगे, अच्छी क्रिकेट खेली इंग्लैंड ने, हमें उनसे सीखना चाहिए। तो सीखो ना। कब सीखोगे? टाइम गुज़र जाएगा।'
उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर तंज कसते हुए कहा कि अब टीम मैनेजमेंट शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी को दोष देगा, जबकि बाबर आजम को बेहतर रिजल्ट के लिए बेन स्टोक्स से कप्तानी सीखने की जरूरत है। कनेरिया ने कहा, 'वे हार के लिए शाहीन अफरीदी की अनुपस्थिति को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। अगर वह उपलब्ध नहीं है, तो दूसरे अचार बेचने आए थे?'
'देखिए हमारा क्रिकेट किस ओर जा रहा है'
दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि, 'हम केवल पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पुनरुद्धार के बारे में बात करते हैं। पूरा दिन वही चल रहा होता है। पाकिस्तान टीम अनजान थी। बाबर आजम को बेन स्टोक्स की कप्तानी से सीखना चाहिए। दुनिया भर के कोचों को भी ब्रेंडन मैकुलम से सीखना चाहिए। उनकी टीम को हार का डर नहीं है, लेकिन हमारी टीम को है।'
कनेरिया आगे कहते हैं, 'वे केवल इतना कहते हैं कि टीम अच्छा कर रही है। हम नंबर 1 टीम हैं। हमारे बिना एशिया कप कैसे हो सकता है? आदि, लेकिन हम यह नहीं देखते कि हमारा क्रिकेट किस ओर जा रहा है। हमने वह विकेट बनाया, जिसे रावलपिंडी में डेड रबर कहा जाता है।'