Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम पर जमकर बरसे दानिश कनेरिया

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान टीम के हारने और फवाद आलम को बाहर करने पर अपने नाराजगी जाहिर की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Danish Kaneria

Danish Kaneria(Image Source: Twitter)

पाकिस्तान इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है। सोमवार को इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में बाबर आजम एंड कंपनी को 26 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है।

Advertisment

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टीम के हारने और फवाद आलम को बाहर करने पर अपने नाराजगी जाहिर की है। अपने यूट्यूब चैनल पर गुस्सा निकालते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने सीरीज के निर्णायक और महत्वपूर्ण टेस्ट में उन्हें ड्रॉप करके बड़ी गलती की।

इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा कि चयनकर्ताओं को सरफराज अहमद को टेस्ट सेटअप में वापस शामिल करना चाहिए और कहा कि मुश्किल स्थिति में विकेटकीपर का अनुभव काम आ सकता है।

दानिश कनेरिया ने सरफराज को मौका देने की सलाह दी

Advertisment

उन्होंने कहा, 'जो खिलाड़ी अच्छे थे, आप उन्हें मौका नहीं देना चाहते। आपने बिना कारण फवाद आलम को ड्रॉप कर दिया। आपने सरफराज अहमद को बाहर रखा, आपने उसका इस्तेमाल नहीं किया। (जब इस तरह ज्यादती करोगे तब आपको ऐसे ही रिजल्ट मिलेंगे) जब आप ऐसी चीजें करते हैं, तो आपको वैसे ही परिणाम मिलेंगे।'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कनेरिया ने कहा, 'सरफराज को मौका दें। उसे ड्रेसिंग रूम में बैठाना बेकार है। बेहतर होगा आप उस नौजवान को मौका दें जो कुछ सीख सके। बेंच पर क्या सीखेंगे सरफराज? वह एक पूर्व कप्तान हैं और घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं।'

कनेरिया ने ये भी कहा कि, 'आप टेस्ट, वनडे और और टी-20 में रिजवान को खिला रहे हैं। अगर आप उन्हें हटाकर सरफराज को खिलाते हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो पाकिस्तान टीम को मजबूरन फिर से सरफराज को खिलाना पड़ेगा। क्या यही कारण है कि आप सरफराज को नहीं खिला रहे हैं? सरफराज को कराची टेस्ट में मौका दीजिए, क्योंकि आप पहले ही सीरीज हार चुके हैं।'

Test cricket Cricket News General News Babar Azam Pakistan England Pakistan vs England 2022 PAK vs ENG