Advertisment

PCB की धमकी पर दानिश कनेरिया की दो टूक, कहा- पाकिस्तान बोर्ड कुछ नहीं कर पाएगा

दानिश कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस स्थिति में नहीं है कि वह अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से हट सके।

author-image
Justin Joseph
New Update
Danish Kaneria and Ramiz Raja (Source: Twitter)

Danish Kaneria and Ramiz Raja (Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने हाल ही में बयान दिया था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब इस बयान के कारण विवाद की स्थिति बन रही है, क्योंकि जय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए PCB ने भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप से हटने की चेतावनी दी है।

Advertisment

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आए इस रिएक्शन पर क्रिकेट जगत से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। मामले पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस स्थिति में नहीं है कि वह अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से हट सके।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड काफी पावरफुल है : दानिश कनेरिया

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऐसा करने का फैसला ले सकता है, लेकिन पीसीबी कोई आपत्ति नहीं कर सकता, क्योंकि भारतीय बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है और इंटरनेशनल बोर्ड के कुल राजस्व में वह 90% योगदान करता है। पाकिस्तान भले ही इस मामले में भारतीय बोर्ड के रुख से समहत न हो, लेकिन अन्य सभी बोर्डों को उनसे सहमत होना होगा। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ये सभी भारतीय बोर्ड के साथ है, क्योंकि वे जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बिना कुछ भी नहीं है।'

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, 'भारतीय बोर्ड काफी पावरफुल है, जबकि पाकिस्तान बोर्ड कमजोर है। पाकिस्तान बोर्ड में कुछ एडमिनिस्ट्रेटर्स सख्त हुआ करते थे, लेकिन अब वे नहीं हैं। उन्हें भारतीय बोर्ड की बातों से सहमत होना होगा। उन्हें बुरा महसूस करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दोनों देशों के बीच राजतीनिक तनाव के कारण भारतीय बोर्ड को पाकिस्तान दौरे के लिए मंजूरी नहीं मिलेगी।'

दानिश कनेरिया ने न्यूट्रल वेन्यू के बारे में भी बात की और उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पीसीबी के बीच बातचीत की संभावनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पीसीबी के अधिकारियों को एक न्यूट्रल स्थान पर बैठक करनी चाहिए। वे दुबई में ऐसा कर सकते हैं।'

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Pakistan