Advertisment

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कॉन्वे की जगह डैरेल मिचल न्यूजीलैंड टीम में शामिल

ऑलराउंडर डैरेल मिचल को भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Devon Conway

Devon Conway ( Image Credit: Twitter)

ऑलराउंडर डैरेल मिचल को भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। वह चोटिल डिवोन कॉन्वे की जगह लेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगा। इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में डिवोन कॉन्वे का हाथ चोटिल हो गया था और इस चोट के कारण ही वह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम से बाहर हो गये।

Advertisment

मिचल को अपनी क्षमता दिखाने का मिलेगा अवसर

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कॉन्वे की अनुपस्थिति में मिचल को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा। गैरी स्टीड ने आगे कहा कि डैरेच मिचल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और इस समय आत्मविश्वास से परिपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मिचल टेस्ट क्रिकेट में एक सिद्ध क्रिकेटर हैं।

गैरी स्टीड ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली सीरीज से डिवोन कॉन्वे का बाहर होना निराशाजनक है, लेकिन यह किसी और के लिए भी अवसर प्रदान करता है। डैरेल एक बहुमुखी प्रतिभा के मालिक हैं और वह हर परिस्थिति में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इस समय वह निश्चित रूप से आत्मविश्वास से भरे हैं। उन्होंने साबित किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कर सकते हैं और मुझे पता है कि वह टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

Advertisment

टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं डैरेल मिचल

डैरेल मिचल इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 में बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाये हैं। उन्होंने 39.40 की औसत और 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाये हैं।

इंटरनेशनल टी-20 कप के समापन के तुरंत बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो 17 नवंबर से शुरू होगी। उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी। न्यूजीलैंड का भारत दौरा 7 दिसंबर 2021 को समाप्त होगा।

Advertisment

इससे पहले इंटरनेशनल टी-20 के फाइनल में आज न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। अब देखना यह है कि यह खिताब किसकी झोली में जाता है।

Test cricket Cricket News General News New Zealand India vs New Zealand 2023 Devon Conway