Advertisment

दासुन शनाका की करिश्माई पारी से श्रीलंका ने आखिरी टी-20 मैच जीता, सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

कप्तान दासुन शनाका की करिश्माई पारी से श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dasun Shanaka. (Image Source: Twitter)

Dasun Shanaka. (Image Source: Twitter)

श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने अद्भुत पारी खेलते हुए 25 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। इससे पहले श्रीलंका दो टी-20 मैच हार चुकी थी और लगा कि तीसरा टी-20 मैच भी वह गंवा देगी। लेकिन दासुन शनाका मैदान पर कुछ और सोच कर ही उतरे थे। उन्होंने श्रीलंका को ऐतिहासिक जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

Advertisment

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन चौथे ओवर में जोश हेजलवुड ने दनुष्का गुनतिलाका को वापस पवेलियन भेज दिया। पथुम निसांका और चरित असालंका ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। हालांकि, दोनों बल्लेबाज क्रमश: 27 और 26 रन बनाकर चलते बने।

आखिरी के 3 ओवर में बने 59 रन

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी हुए श्रीलंका के मध्यक्रम को रन बनाने का मौका नहीं दिया। ऐसा लगा कि अब श्रीलंका यह मुकाबला हार जाएगी। कप्तान शनाका ने अपनी क्षमता दिखाते हुए आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने 18वें ओवर में हेजलवुड पर अटैक किया, जिसमें 22 रन बने। 19वें ओवर में 18 रन आए। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और शनाका ने 2 चौके व 1 छक्का लगाते हुए श्रीलंका को जीत दिलाई।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी जोड़ी डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। पावरप्ले के आखिरी ओवर में महेश तीक्षणा ने फिंच को आउट किया। वह 29 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए।

अच्छी शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन के स्कोर पर लगातार तीन विकेट गंवाए। स्मिथ ने इस सिलसिले को रोका और 27 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए। निचले क्रम में मार्कस स्टोइनिस ने 23 गेंदों में 38 रन बनाए। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। शनाका को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि एरोन फिंच प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किए गए।

Australia Cricket News General News Aaron Finch T20-2022 Sri Lanka Dasun Shanaka Sri Lanka vs Australia Sri Lanka vs Australia 2022