Advertisment

AUS vs ENG : मलान के शतक पर भारी पड़ी वार्नर-स्मिथ की पारी, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज एडिलेड में खेला गया, जहां कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: Twitter)

(Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज एडिलेड में खेला गया, जहां कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही पैट कमिंस की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 287 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 46.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

वार्नर-ट्रैविस के बीच हुई शतकीय साझेदारी

इंग्लैंड द्वारा दिए गए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड ने शतकीय साझेदारी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को पस्त कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े। 20वें ओवर में ट्रैविस 69 रन के निजी स्कोर पर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने।

हालांकि, इसके बाद वार्नर और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान वार्नर अपना शतक बनाने से चूक गए। वह 29वें ओवर में डेविड विली की गेंद पर बिलिंग्स द्वारा लपके गए। आउट होने से पहले वार्नर ने 84 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाए।

Advertisment

दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ टिके रहे और रन बनाते रहे। उन्होंने अपना 28वां वनडे अर्धशतक पूरा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई को मंजिल तक पहुंचाया। कंगारू टीम ने 46.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मिथ अंत तक नाबाद रहे और 80 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कैमरन ग्रीन 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।

डेविड मलान ने लगाया शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को टीम जैसी शुरुआत की जरूरत थी, वैसी हो नहीं सकी। पैट कमिंस ने चौथे ओवर में साल्ट (6) के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने जेसन रॉय को बोल्ड कर दिया। वह 15 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। विंस (5) और बिलिंग्स (17) भी कुछ खास पारी नहीं खेल सके।

Advertisment

हालांकि, डेविड मलान की पारी ने इंग्लैंड को एक मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया। मलान ने जॉस बटलर के साथ 5वें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। मलान ने आउट होने से पहले 128 गेंदों में 134 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं बटलर ने 29 रनों का योगदान दिया।

आखिरी ओवरों में डेविड विली ने कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े। उन्होंने 40 गेंदों में तीन चौके की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3-3 विकेट हासिल किए।

Australia Cricket News General News England David Warner Steve Smith Australia vs England 2022 AUS vs ENG Dawid Malan