Advertisment

"झूकेगा नहीं साला" David Warner ने पुष्पा स्टाइल में मनाया शतक का जश्न; वीडियो वायरल

डेविड वॉर्नर ने 85 गेंदों में शतक पूरा किया, तो वहीं मिचेल मार्श ने इतने 100 गेंदों में शतक बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजों को नानी याद दिला दी है।

author-image
Joseph T J
New Update
david

David Warner celebrated his century in Pushpa style.

Advertisment

David Warner, AUS vs PAK: वर्ल्ड कप के 18वें मैच में आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है। दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर है. पिछले मैच में उसने श्रीलंका को हराया था. वहीं पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बाबर आजम की टीम जीत की राह पर लौटने को बेताब है. 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने सिक्का उछालने के दौरान कहा कि उपकप्तान शादाब खान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. शादाब की जगह उसामा मीर ने ले ली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एक भी बदलाव नहीं किया है।

David Warner: डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को याद दिला रहे हैं नानी 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने हमेशा की तरह पारी की शुरुआत की। दोनों ने बेखौफ क्रिकेट खेला और और मात्र 12.3 ओवर में बिना विकेट गँवाए टीम को 100 रनों तक पहुंचाया। उसके बाद अब दोनों ने मिलकर मात्र 29.2 ओवर में टीम को 200 रनों के पार पहुंचा दिया है। 

इसके साथ डेविड वॉर्नर ने 85 गेंदों में शतक पूरा किया, तो वहीं मिचेल मार्श ने इतने 100 गेंदों में शतक बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजों को नानी याद दिला दी है। डेविड वॉर्नर ने 6 छक्के और 7 चौके लगाकर शतक जड़ा। फिलहाल वह क्रीज पर नाबाद बने हुए हैं। डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड कप का अब तक का सफर मिला जुला रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में 41 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 रन और श्रीलंका के खिलाफ 11 रन। अब उन्होंने शतक लगाकर गेंदबाजों को कांपने पर मजबूर कर दिया है। 

पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर का लगातार चौथा शतक है। उन्हें पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी होना पसंद है। 

David Warner, AUS vs PAK: आइए देखें डेविड वॉर्नर के शतक पर फैंस का रिएक्शन 

 

 

 

 

aus vs pak