Advertisment

David Warner has announced retirement: ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने सभी को चौंकाते हुए की नए साल में संन्यास की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नए साल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

author-image
Joseph T J
New Update
David Warner has announced retirement

David Warner has announced retirement

David Warner has announced his retirement from ODI cricket: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने सभी को चौंकाते हुए नए साल में संन्यास की घोषणा कर दी है। 

Advertisment

डेविड वॉर्नर का वनडे करियर

 डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में 161 वनडे मैच खेले और 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए। कुल 22 शतक और 33 अर्द्धशतक के साथ वार्नर ने गेंदबाजों को एक बुरा सपना दिखाया। वॉर्नर का उच्चतम स्कोर 179 रन है। बता दें कि डेविड वॉर्नर के लिए आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था, जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। वे उस मैच में 3 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए थे।

Advertisment

संन्यास पर बात करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोमवार को कहा, "मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। विश्व कप मेरा आखिरी मैच है। उस जीत को हासिल करना और भारत में इसे जीतना, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है।" वार्नर को एससीजी में अपना आखिरी टेस्ट खेलना है। 

Advertisment

सिडनी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "मुझे परिवार के साथ समय बिताना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा।"

डेविड वार्नर को ILT20 में दिल्ली के कप्तान - 

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को नए साल के मौके पर शानदार गिफ्ट मिला है। दरअसल  दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सलामी बल्लेबाज को आईएलटी-20 (ILT20) में दुबई कैपिटल्स की कमान सौंपी है। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने नए साल के मौके पर इसका ऐलान किया। 

 

David Warner David Warner has announced retirement