ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंडियन टी-20 लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने 6.25 करोड़ रुपये खरीदा। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह उसी स्थान पर आ गए, जहां से उन्होंने टूर्नामेंट में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने नए साथियों, मालिकों और स्टाफ से मिलने के लिए उत्सुक हैं। इसके अलावा वॉर्नर ने कुछ नई इंस्टाग्राम रील्स के लिए सुझाव भी मांगे हैं।
डेविड वॉर्नर ने लिखा, वापस वहीं, जहां से यह सब शुरू हुआ। अपने नए साथियों, मालिकों और कोचिंग स्टाफ से मिलने के लिए उत्साहित हूं। दिल्ली के सभी नए और पुराने प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्साहित हूं। मुझे नई रील्स के लिए सुझाव की जरूरत होगी। साथ ही वॉर्नर ने लिखा कि उनका फोटोशॉप कौन पसंद करता है।
उनके इस पोस्ट पर दिल्ली की आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को प्रतिक्रिया दी गई। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, हमने आपका ध्यान रखा है। भाषाएं बदल जाएंगी, रील्स पर मनोरंजन नहीं होगा।
यहां देखिए वॉर्नर का इंस्टाग्राम पोस्ट
View this post on Instagram
डेविड वॉर्नर को दिल्ली फ्रेंजाइजी का जवाब
बता दें कि डेविड वॉर्नर इंडियन टी-20 लीग के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। बाएं हाथ के इस दिग्गज ने टूर्नामेंट में 41.59 के शानदार औसत से 5449 रन बनाए हैं। इसके साथ वॉर्नर के नाम लीग में 4 शतक और 50 अर्धशतक भी हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में तीन बार ऑरेंज कैप हासिल किया है।
वह तीन बार ऑरेंज कैप हासिल करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। वॉर्नर ने 2015, 2017 और 2019 में ऑरेंज कैप पुरस्कार जीता था। हालांकि पिछला सीजन डेविड वॉर्नर के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा था, जिसके कारण पहले उन्हें हैदराबाद की कप्तानी से हटाया गया। इसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। डेविड वॉर्नर 2016 में हैदराबाद को खिताब तक पहुंचा चुके हैं।