David Warner Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से शुरू हो रहा है। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें कड़ी अभ्यास में व्यस्त हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि डेविड वार्नर इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलेंगे।
लेकिन 36 वर्षीय इस धाकड़ बल्लेबाज ने घोषणा की है कि वह सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच खेलने के बाद जनवरी 2024 में संन्यास ले लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच उनका आखिरी मैच होगा।
David Warner Retirement: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
डेविड वॉर्नर ने आज शनिवार को बयान में कहा कि, "मैं रन बनाना चाहता हूं। मैंने हमेशा कहा है कि 2024 20-20 विश्व कप मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। मुझे यकीन है कि अगर मैं आगामी विश्व कप में रन बनाता हूं तो मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलना जारी रख सकता हूं, लेकिन मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला नहीं खेलूंगा।"
गौरतलब है कि वॉर्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में इस बात को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, "अगर मैं WTC फाइनल और एशेज में रन बनाकर पाकिस्तान सीरीज के लिए चुना जाता हूं। मैं जरूर अपने टेस्ट करियर का अंत कर दूंगा।"
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी 'टेस्ट' खेलेंगे वॉर्नर
David Warner Retirement: डेविड वॉर्नर ने ठान लिया है कि वह अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेंगे। यह मैच जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वार्नर ने यह भी उल्लेख किया कि 2024 विश्व कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानें वाले WTC फाइनल में वॉर्नर के फॉर्म पर सबकी नजर होगी।
अगर वॉर्नर WTC और एशेज में रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो शायद उन्हें एक फेयरवेल मैच भी न मिले। इसलिए चयनकर्ताओं को खुश करने के लिए उन्हें इन आगामी दो सीरीज में कमाल का क्रिकेट दिखाना होगा।