in

डेविड वॉर्नर को टीम ने धक्के मारकर निकाला, वक्त से पहले संन्यास लेने की आई नौबत…!

डेविड वॉर्नर के संन्यास ने क्रिकेट जगत में बढ़ाई हलचल

David Warner डेविड वॉर्नर
David Warner

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज 2023 टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के पहले दो मैच जीतने के बाद, ऑस्ट्रेलिया तीसरा एशेज मैच हार गया। इंग्लैंड ने अच्छा क्रिकेट खेला और 3 विकेट से जीत हासिल की। डेविड वॉर्नर इस सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे हैं और उनके बल्ले से महत्वपूर्ण रन नहीं आए हैं। 

डेविड वॉर्नर ने पिछले दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। वह अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने थे।

कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं डेविड वॉर्नर

2023 भारत बनाम बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का था। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में डेविड वॉर्नर की तरफ से बड़ी पारी देखनें को नहीं मिली और उनकी काफी आलोचना हुई। हालांकि उन्होंने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। लेकिन अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज के लिए टीम में मौका मिलेगा।

इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज सीरीज में अब तक 17 बार उन्हें आउट कर चुके हैं। इसके बाद यह आलोचना होने लगी कि डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर कर देना चाहिए। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को बाहर करने का फैसला किया है, जो चौथे मैच में मिशेल मार्श को ओपनर के तौर पर उतारने जा रहे हैं। गेम 3 के अंत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान पैट कमिंस ने इस बात का संकेत दिया। इस अवसर पर, टेस्ट क्रिकेट में डेविड वार्नर का युग समाप्त हो गया है।

संन्यास ने क्रिकेट जगत में बढ़ाई हलचल

उनका रिकॉर्ड बताता है कि उन्हें अगले मैच में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा। इस संबंध में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तीसरे मैच के बाद अपने परिवार के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इस पोस्ट को देख फैंस को बड़ा झटका लगा।

डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे लिए एक युग का अंत, टेस्ट क्रिकेट के साथ दौरा करना। यह एक सुखद यात्रा रही है। तमाम सपोर्ट करने वाले लोग और महिला चालक दल को मैं शुभकामनाएं देना चाहती हूं और उनका धन्यवाद भी करना चाहती हूं। लव यू डेविड वॉर्नर।’

Team India विराट-कोहली

टीम इंडिया की जर्सी पर ऐसा क्या देखकर फैंस का फूटा गुस्सा, बोले “किसने थूक दिया है चादरमोड़”

Ashes 2023 England Squad

Ashes 2023: इंग्लैंड टीम में चल रही दोस्ती-यारी, खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को फिर मिली टीम में जगह