Advertisment

डेविड वार्नर ने फैंस को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, देखें उनका यह खास पोस्ट

वार्नर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें भगवान गणेश के सामने प्रार्थना करते देखा जा सकता है। वार्नर ने पोस्ट पर लिखा

author-image
Manoj Kumar
New Update
David Warner

David Warner

डेविड वार्नर भले ही एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हो लेकिन वह हमेशा अपने भारतीय प्रशंसकों को प्रभावित करते रहते हैं, कभी अपने लुभावने स्ट्रोक से, कभी अपनी इलेक्ट्रिक फील्डिंग से और कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से। वार्नर एक दशक से अधिक समय से इंडियन टी-20 लीग का हिस्सा हैं और भारतीय त्योहार भी मनाते हैं।

Advertisment

वार्नर ने इस महीने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भारतीय प्रशंसकों को भी शुभकामनाएं दी थीं। हालांकि, अब उन्होंने अपने प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं।

वार्नर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें भगवान गणेश के सामने प्रार्थना करते देखा जा सकता है। वार्नर ने पोस्ट पर लिखा, "मेरे सभी दोस्तों को, हैप्पी गणेश चतुर्थी। ढेर सारी खुशियों की शुभकामनाएं।"

यहाँ देखें पोस्ट

Advertisment

publive-image WARNER (image source: twitter)

बता दें कि भारत में बुधवार से 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत हो गई है।

वार्नर की टीम ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को टाउन्सविले में दूसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisment

BBL-12 में वापसी कर रहे हैं वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने मूल क्लब सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है। वार्नर अब अगले दो सालों तक इसी फ्रेंचाइजी के लिए बीबीएल में खेलते हुए दिखेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज 2013 के बाद बीबीएल में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से डेविड वार्नर ने कहा कि, “मैं बिग बैश लीग में क्लब के साथ वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं खेल की गहनता से परवाह करता हूं, और इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हूं कि एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में मुझे जिन परिस्थितियों में आनंद मिलता है।

खुद की कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने पर डेविड वार्नर करना चाहते हैं बोर्ड से बात

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ खुद की कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल था। अन्य दो खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट थे। ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन उप कप्तान वार्नर को कैमरन बैनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ को भारी सजा दी गई थी, और कई आरोप लगाए गए थे।

Australia Big Bash League David Warner