डेविड वॉर्नर पर चढ़ा 'पुष्पा' का जुनून, डांस देख अल्लू अर्जुन भी हुए मुरीद

वॉर्नर को भी पुष्पा खासी पसंद आई है और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
David Warner. (Photo Source: Instagram)

David Warner. (Photo Source: Instagram)

हाल ही में रिलीज फिल्म पुष्पा का जुनून लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को भी पुष्पा खासी पसंद आई है और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियों में वह अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisment

इससे पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक हफ्ते पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी जो खूब वायरल हुई। उस तस्वीर में रवींद्र जडेजा फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के लुक को कॉपी करते नजर आए थे। अब इसे ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने वीडियो बनाकर कड़ी टक्कर दी है।

वीडियो में डेविड वॉर्नर ने 'श्रीवल्ली' गाने पर अल्लू अर्जुन की डांस स्टेप का बारीकी से नकल किया है। उन्होंने इसे बेहतर तरीके से किया। वॉर्नर के इस वीडियो को देखने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन भी जवाब देने से खुद को नहीं रोक सके। वॉर्नर का यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि कुछ ही समय में 1 मिलियन लाइक्स को क्रास कर गया।

यहां देखें इंस्टाग्राम पर डेविड वार्नर का पोस्ट

Advertisment

Allu Arjun comment. (Photo Source: Instagram) Allu Arjun comment. (Photo Source: Instagram)

दक्षिण भारतीय फिल्म पुष्पा को 2021 के अंत में रिलीज किया गया था और यह साल की अब तक की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म की बहुत सारी सकारात्मक समीक्षाएं भी हुई। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी ये फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म से संबंधित सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह के मिम्स और वीडियो बना रहे हैं।

शानदार फॉर्म में हैं वॉर्नर

इस बीच वॉर्नर ने हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में शीर्ष क्रम में ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी-20 विश्व कप 2021 में शानदार बल्लेबाजी की और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता। वहीं आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को रिटेन नहीं किया। ऐसे में वह मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे।

Australia Cricket News General News David Warner