इंडियन टी-20 लीग 2022 में शनिवार को बैंगलोर और दिल्ली के बीच दिन का दूसरा मैच खेला गया, जहां फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम को 16 रनों से हराया। हालांकि दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने एक सनसनीखेज पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने 38 गेंदों में शानदार 66 रन बनाए। उनके इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
गौरतलब है कि वॉर्नर अब तक इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो में उन्होंने अर्धशतक जमाया है। हालांकि बैंगलोर के खिलाफ उनका आउट होना मैच का एक महत्वपूर्ण प्वाइंट साबित हुआ। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने वॉर्नर को पवेलियन भेजा। इसके बाद बैंगलोर की टीम ने मैच में वापसी कर ली।
— Addicric (@addicric) April 16, 2022
डेविड वॉर्नर की पत्नी ने शेयर किया फोटो
इस दौरान डेविड वॉर्नर के आउट होने से उनकी बेटियां उदास नजर आई, जब कैमरा उनकी बेटियों की ओर मुड़ा तो वह अपने पिता के आउट होने से परेशान दिखीं। उनके रिएक्शन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने बेटियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनकी बेटी चेहरे पर हाथ रखती नजर आई। कई लोगों ने वीडियो और तस्वीरों पर प्रतिक्रियाएं भी दी।
When daddy gets out the girls are heartbroken. @davidwarner31 🤣❤️ pic.twitter.com/EakUoJGnzx
— Candice Warner (@CandiceWarner31) April 16, 2022
डेविड वॉर्नर की पत्नी ने फोटो शेयर करते हुए हंसने और दिल की इमोजी के साथ लिखा, जब डैडी आउट होते हैं तो बेटियों का दिल टूट जाता है। बहरहाल दिल्ली को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने भी डेविड वॉर्नर की सराहना की।
मैच के बाद पंत ने कहा, मुझे लगता है कि वॉर्नर ने खूबसूरती से बल्लेबाजी की और हमें मैच जीतने का मौका दिया। हम बीच के ओवरों में बेहतर कर सकते थे। जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती गई, नियमित अंतराल पर विकेट गिरत रहे। मुस्तफिजुर का वह ओवर हमारे लिए गेम चेंजर था। हम अपनी योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन हम दबाव में थे और जिस तरह से दिनेश कार्तिक ने बाद के ओवरों में बल्लेबाजी की, वह काबिले तारीफ थी।