Advertisment

डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टेडियम में बैठी बेटियां लगी रोने, देखें वीडियो

दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने एक सनसनीखेज पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने 38 गेंदों में शानदार 66 रन बनाए।

author-image
Justin Joseph
New Update
David Warner's daughter (Source: BCCI/IPL)

David Warner's daughter (Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में शनिवार को बैंगलोर और दिल्ली के बीच दिन का दूसरा मैच खेला गया, जहां फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम को 16 रनों से हराया। हालांकि दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने एक सनसनीखेज पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने 38 गेंदों में शानदार 66 रन बनाए। उनके इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

Advertisment

गौरतलब है कि वॉर्नर अब तक इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो में उन्होंने अर्धशतक जमाया है। हालांकि बैंगलोर के खिलाफ उनका आउट होना मैच का एक महत्वपूर्ण प्वाइंट साबित हुआ। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने वॉर्नर को पवेलियन भेजा। इसके बाद बैंगलोर की टीम ने मैच में वापसी कर ली।

 

डेविड वॉर्नर की पत्नी ने शेयर किया फोटो

इस दौरान डेविड वॉर्नर के आउट होने से उनकी बेटियां उदास नजर आई, जब कैमरा उनकी बेटियों की ओर मुड़ा तो वह अपने पिता के आउट होने से परेशान दिखीं। उनके रिएक्शन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने बेटियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनकी बेटी चेहरे पर हाथ रखती नजर आई। कई लोगों ने वीडियो और तस्वीरों पर प्रतिक्रियाएं भी दी।

 

डेविड वॉर्नर की पत्नी ने फोटो शेयर करते हुए हंसने और दिल की इमोजी के साथ लिखा, जब डैडी आउट होते हैं तो बेटियों का दिल टूट जाता है। बहरहाल दिल्ली को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने भी डेविड वॉर्नर की सराहना की।

मैच के बाद पंत ने कहा, मुझे लगता है कि वॉर्नर ने खूबसूरती से बल्लेबाजी की और हमें मैच जीतने का मौका दिया। हम बीच के ओवरों में बेहतर कर सकते थे। जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती गई, नियमित अंतराल पर विकेट गिरत रहे। मुस्तफिजुर का वह ओवर हमारे लिए गेम चेंजर था। हम अपनी योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन हम दबाव में थे और जिस तरह से दिनेश कार्तिक ने बाद के ओवरों में बल्लेबाजी की, वह काबिले तारीफ थी।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 David Warner Delhi Bangalore