डेविड वॉर्नर की बेटियां खुद को अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के गाने पर थिरकने से नहीं रोक पाईं

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की बेटियों का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म के गाने पर डांस कर रही हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
David Warner’s children dancing. (Photo Source: Instagram)

David Warner’s children dancing. (Photo Source: Instagram)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर न केवल मैदान पर अपने खेल के लिए पहचाने जाते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वो काफी सक्रिय रहते हैं। वॉर्नर के सोशल मीडिया पोस्ट बेहद मनोरंजक होते हैं, जिसमें वे भारत से जुड़ी चीजों एवं फिल्मों पर वीडियो बनाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटियां चर्चित भारतीय फिल्म के एक गीत पर डांस करती नजर आ रही हैं।

डेविड वॉर्नर की बेटियों पर भी चढ़ा 'पुष्पा' का बुखार

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय फिल्मों और गानों पर डांस या कुछ नकल करते हुए वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में खुद वॉर्नर ने भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन की चर्चित फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'श्रीवाली' पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया था। वहीं, अब वॉर्नर ने अपनी बेटियों का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे इसी फिल्म के एक और चर्चित गीत पर थिरकती नजर आ रही हैं।

यहां देखी वॉर्नर की बेटियों का वीडियो:

34 वर्षीय खिलाड़ी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मम्मी और पापा से पहले लड़कियां सामी सामी गाने पर डांस करना चाह रही थीं #pushpa @candywarner1" वॉर्नर की बेटियों के इस वीडियो पर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी प्रतिक्रिया दी और कमेंट करके लिखा, "कितना प्यारा।"

Advertisment

Allu Arjun comment. (Photo Source: Instagram) Allu Arjun comment. (Photo Source: Instagram)

मैदान पर अपना जलवा लगातार बिखेर रहे हैं वॉर्नर

दूसरी तरफ अगर मैदान पर इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया था। डेविड ने पांच टेस्ट में 273 रन बनाए थे, जिसमें कुछ 90+ की पारियां शामिल हैं। उन्होंने इसी सीरीज के दौरान एक बयान दिया था कि वे टेस्ट से संन्यास लेने से पहले भारत और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर श्रृंखला जीतने की चाह रखते हैं।

वॉर्नर को अब अगले महीने होने वाले इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। हैदराबाद की टीम के साथ पिछले सीजन हुए विवाद के बाद डेविड वॉर्नर की नजरें एक नई टीम में शामिल होकर अपना जलवा बिखेरने की होगी। वहीं, वॉर्नर को मैदान पर 11 फरवरी से सिडनी में शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में देखा जाएगा।

Australia Cricket News David Warner