Advertisment

PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर के 'पंजाबी' डांस ने जीता प्रशंसकों का दिल

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में फिल्डिंग करने के दौरान जमकर 'पंजाबी' डांस किया, जिसने प्रशंसकों दिल जीत लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
David Warner Dancing (Photo source: Twitter/ Pakistan Cricket)

David Warner Dancing (Photo source: Twitter/ Pakistan Cricket)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। वहीं अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में फिल्डिंग के दौरान जमकर 'पंजाबी' डांस किया। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं । हाल में 'पुष्पा' फिल्म के डायलॉग्स और गाने के हुक स्टेप को उन्होंने कॉपी किया, जो प्रशंसकों को खूब पसंद आया।

Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वॉर्नर के इस डांस मूव्स का वीडियो शेयर किया है, जिसमें डेविड वॉर्नर हिप हॉप मूव्स के साथ शुरुआत करते हैं। फिर कुछ पारंपरिक मूव्स करने लगते हैं। अचानक से वह पंजाबी डांस करने लगे, जिसे देखकर प्रशंसक उत्साहित हो गए। प्रशंसकों को आने वाले दिनों में भी उनसे इस तरह की और भी डांस मूव्स की उम्मीद होगी।

 

डेविड वॉर्नर ने रावलपिंडी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 114 गेंदों पर 68 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे। वह इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन में दिल्ली की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा नीलामी में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग साझेदार हो सकते हैं।

पांचवा टेस्ट ड्रॉ की ओर

इस बीच पाकिस्तान ने टेस्ट मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को 459 रन पर जल्दी आउट करने में कामयाबी हासिल की और पहली पारी में 17 रन की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने अब तक वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी की है। दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर टिके हुए हैं।

Advertisment

खबर लिखे जाने तक इमाम उल हक ने 210 गेंदों में 109 रन बनाए हैं, जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 237 गेंदों में 132 रन बनाए। पाकिस्तान ने फिलहाल बिना कोई विकेट गंवाए 244 रन बना लिए है और यह टेस्ट ड्रॉ की कगार पर खड़ा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Test cricket Australia Cricket News General News Pakistan David Warner