in

“अब तो किसी का बाप नहीं हरा सकता” CSK ने दिल्ली को दिया 224 रनों का लक्ष्य तो आई MEMES की बाढ़

डेवोन कॉनवे आज के मैच के स्टार रहे क्योंकि उन्होंने मात्र 52  गेंदों में 11 चौके जड़े और 3 छक्के लगाकर 87 रन बनाए।

DC vs CSK
CSK

DC vs CSK : आईपीएल (IPL) 2023 के 67वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। एक ओर जहां चेन्नई जीत की तलाश कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से मुकाबले में उतरी है वहीं, दिल्ली उन इरादों पर पारी फेरने की पूरी कोशिश में लगी हुई है।

हालांकि, वह यह भूल रहे की उनका सामना 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई से है जिसकी कमान एमएस धोनी के हाथों में है। आज के मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीता और सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली को लगा कि वह शुरुआती झटके देकर मैच में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे।

हालांकि, धोनी के धुरंधरों के सामने उनका यह प्लान पूरी तरह से फ्लॉप हो गया। टीम की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने शुरुआत से ही गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया छक्के-चौके की बरसात कर दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की बड़ी और तेज तर्रार साझेदारी देखने को मिली। आपको बता दें कि दोनों के बीच यह साझेदारी चेन्नई के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

DC vs CSK : डेवोन कॉनवे आज रहे चेन्नई के सुपरस्टार

टीम को पहला झटका गायकवाड़ के रूप में लगा। रुतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जड़े। इसके बाद क्रीज पर शिवम दुबे आए और उन्होंने कॉनवे के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में उन्होंने 244 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों में 3 छक्के लगाए और 22 रन बनाए। उनका यह योगदान टीम के लिए काफी किफायती साबित हुआ।

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी 7 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के लगाकर टीम में 20 रनों का योगदान दिया। कॉनवे आज के मैच के स्टार रहे क्योंकि उन्होंने मात्र 52  गेंदों में 11 चौके जड़े और 3 छक्के लगाकर 87 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रनों का विशाल लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा। दिल्ली के तरफ से खलील अहमद, नोर्खिया और चेतन सकारिया ने 1-1 विकेट झटके।

आइए देखें चेन्नई के तरफ से इतना विशाल लक्ष्य खड़ा करने पर फैंस ने कैसा दिया रिएक्शन

 

DANNY AND DHONI

DC vs CSK : धोनी ने एक बार फिर अपनी हाजिर जवाबी से जीता फैंस का दिल, मॉरिसन के सवाल पर दिया शानदार जवाब

BABAR AZAM

पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम को पुलिस ने पकड़ा, जानिए पूरी घटना क्या है?