Advertisment

DC vs KKR : कोलकाता की बल्लेबाजी बुरी तरह हुई फ्लॉप तो फैन्स के निशाने पर आई पूरी टीम

आईपीएल (IPL) 2023 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
DC vs KKR : (Image Source: BCCI/IPL)

DC vs KKR : (Image Source: BCCI/IPL)

आईपीएल (IPL) 2023 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला बारिश के कारण देर से शुरू हुआ। मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को दिल्ली के गेंदबाजों ने सही भी साबित किया।

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की शुरुआत बेहद ही खराब हुई और लिटन दास (4) के रूप में उसे पहला झटका लगा। इसके बाद पिछले मैच के स्टार रहे वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। एक छोर से कोलकाता के विकेट गिरते रहे, जबकि जेसन रॉय दूसरे छोर से पारी को संभालने का प्रयास करते रहे।

जेसन रॉय ने खेली 43 रनों की पारी

जेसन रॉय 15वें ओवर में आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले 39 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा। कोलकाता ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका नतीजा रहा कि पूरी टीम 20 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रहे ईशांत शर्मा ने दिल्ली के लिए पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। मुकेश कुमार को 1 विकेट मिला।

कोलकाता की इस खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने टीम को जमकर ट्रोल किया। उन्होंने कई मजेदार कमेंट्स भी किए। एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इतने विकेट नहीं है जितने ये बॉलर्स ले रहे', वहीं दूसरे ने लिखा, 'बोरिंग मैच'। इसी तरह के कमेंट्स अन्य फैन्स ने भी किए।

देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

 

T20-2023 Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 David Warner Kuldeep Yadav Delhi Kolkata Indian Premier League KKR Ishant Sharna Twitter Reactions