DC vs SRH: आईपीएल (IPL) 2023 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जा रहा है। दोनों टीम के बीच हुए पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक काफी ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए नजर आई है।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वह खेले गए 7 मैच में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान और दिल्ली कैपिटल्स सात मैच में दो जीत के साथ दसवें पायदान है। टूर्नामेंट का दूसरा हॉफ शुरू हो चुका है। अब टीमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना बेहद ही मुश्किल होगा।
DC vs SRH: क्लासेन और अभिषेक शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी
मैच की बात करें तो हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 197 के स्कोर तक ले गए। अभिषेक शर्मा पारी के शुरुआत से 12वें ओवर तक टीके रहे और टीम के लिए 36 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। टीम का विकेट नियमित अंतराल पर गिर रहा था लेकिन वह टीम के लिए खड़े रहे।
इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने आखिरी के ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों की कमाल की बल्लेबाजी देख और हैदराबाद को 197 रन बनाते देख फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं रहा।
DC vs SRH: आइए देखें फैंस ने कैसा रिएक्शन दिया-
What a batsman he is. Class hits with big distance sixes🤌💥
— PakshiRaja🦅 (@AnonyStalker007) April 29, 2023
Mannnn!! What a player klaasen is🥵
— Akshay (@KattiAkshay1) April 29, 2023
Better than brook
— Shiva ganesh reddy (@Shivaganeshred6) April 29, 2023
Release harry brook
— Honest Cricket takes (@ios_pypy) April 29, 2023
Klaasen > Vada pao
— Baron Callahan (@Baron_Callahan8) April 29, 2023
Father of fraudeja
— VISWA (@Ron_W_easlyy) April 29, 2023
This guy batted well but SRH battting line up in general is always in free fall mode😂.
— Pooh (@ThodaYehThodaWo) April 29, 2023
If RS fails in 2nd half of ipl we have an opener
— neutral (@khiladi0307) April 29, 2023
Future of indian cricket 🇮🇳 pic.twitter.com/18AugTRld5
— Akshay Sharma (@theakshay1968) April 29, 2023
Better than me. Ishan brooks and mayank
— arjun tendular (@sirklrahulji) April 29, 2023
Maturity is when you realise Abhishek>>PeeSL God Brook.. ☕
— Lakshya Verma (@LukaCluster) April 29, 2023
Abhishek today: pic.twitter.com/YWvtMpKjRz
— Nayaz (@Nayazuuuuuu) April 29, 2023
दिल्ली की मेहनत गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर ही दूसरी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट किया। वॉर्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उसके बाद फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की, जिसने दिल्ली की टीम में एक उम्मीद जगाई। लेकिन दोनों के आउट होते ही दिल्ली की पारी पोरी लड़खड़ा गई और टीम इस मुकाबले में 9 रनों से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।
फिलिप साल्ट ने 35 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली तो वहीं, मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। लेकिन यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। अक्षर पटेल ने आखिरी के ओवर में थोड़ा संघर्ष किया लेकिन वह भी फेल रहे, उन्होंने 14 गेंदों में 29 रन बनाए।