इंडियन टी-20 लीग 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव में है। लीग चरण के कुछ ही मुकाबले बाकी है। हालांकि, अभी तक सिर्फ एक गुजरात टाइटन्स ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं।
दिल्ली ने अब तक खेले 13 मुकाबलों में से सिर्फ 5 में जीत हासिल की है और 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर काबिज है। वह अपना अंतिम लीग मुकाबला घरेलू मैदान पर 20 मई को चेन्नई के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी।
इससे पहले फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया से जानकारी साझा की है कि वह अपने अंतिम लीग मुकाबले में स्पेशल जर्सी पहनकर उतरेगी। दिल्ली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कलरफुल नोट के साथ IPL 2023 के अभियान को समाप्त करना है! हमारे खिलाड़ी #किलाकोटला में सीजन के हमारे आखिरी घरेलू मैच में इस विशेष जर्सी को पहनेंगे!"
फ्रेंचाइजी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने जर्सी को लेकर जमकर ट्रोल किया। एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पॉइंट्स से ज्यादा तो जर्सी में रंग है।' इसी तरह के कई मजेदार ट्वीट फैन्स ने किए हैं।
यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन्स
Bole jo koyal bagha me 🧐
— XYZ (@PAVbhajiisLOB) May 19, 2023
??? pic.twitter.com/y8sRi7GM4E
— 🆂🅰🆃🆅🅸 🅵🅰🅸🅻 (@HiTechHumour) May 19, 2023
Thala vs Warner 🏳️🌈 pic.twitter.com/NI5SJWsE0p
— GURJXR🦕. (@ImGurjxr) May 19, 2023
Those colours are indicating ipl teams that DC given free points as donation
— Ethan Hunt (@Huntlondon46) May 19, 2023
— jetha hi🏆ler 🐦 (@sterns_haschen) May 19, 2023
Reminds me of this... pic.twitter.com/pfLX9XO9Gu
— Shivams (@Shivam_x_soni) May 19, 2023
It has more no of colours then their points
— Rishabh (@Pun_Intended___) May 19, 2023
🌈 Jersey as a tribute to csGAY
— 𝑨𝒎𝒓𝒊𝒕...♡̷̷ (@Kohli_Drive) May 19, 2023
प्लेऑफ की तीन टीमें अभी भी फाइनल नहीं
आपको बता दें कि प्लेऑफ की रेस अब काफी रोमांचक दौर में पहुंच गई है, जहां तीनों टीमों को क्वालीफाई करना है। टॉप फोर में फिलहाल गुजरात के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीमे हैं। इनके क्वालीफाई करने की संभावना सबसे अधिक है। वहीं मुंबई के भी क्वालीफाई करने की संभावना है।
हालांकि, बाकी टीमें भी अंतिम चार में पहुंचने के लिए जी जान लगा रही हैं। पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 66वें मैच में आज यानी 19 मई को धर्मशाला में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।