in

चेन्नई के खिलाफ स्पेशल जर्सी पहनकर खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स, फैन्स बोले- पॉइंट्स से ज्यादा तो रंग है इसमें

सोशल मीडिया पर फैन्स ने जर्सी को लेकर फ्रेंचाइजी को जमकर ट्रोल किया।

DC announce special jersey (Source: Twitter)
DC announce special jersey (Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव में है। लीग चरण के कुछ ही मुकाबले बाकी है। हालांकि, अभी तक सिर्फ एक गुजरात टाइटन्स ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं।

दिल्ली ने अब तक खेले 13 मुकाबलों में से सिर्फ 5 में जीत हासिल की है और 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर काबिज है। वह अपना अंतिम लीग मुकाबला घरेलू मैदान पर 20 मई को चेन्नई के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी।

इससे पहले फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया से जानकारी साझा की है कि वह अपने अंतिम लीग मुकाबले में स्पेशल जर्सी पहनकर उतरेगी। दिल्ली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कलरफुल नोट के साथ IPL 2023 के अभियान को समाप्त करना है! हमारे खिलाड़ी #किलाकोटला में सीजन के हमारे आखिरी घरेलू मैच में इस विशेष जर्सी को पहनेंगे!”

फ्रेंचाइजी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने जर्सी को लेकर जमकर ट्रोल किया। एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पॉइंट्स से ज्यादा तो जर्सी में रंग है।’ इसी तरह के कई मजेदार ट्वीट फैन्स ने किए हैं।

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

 

 

 

प्लेऑफ की तीन टीमें अभी भी फाइनल नहीं

आपको बता दें कि प्लेऑफ की रेस अब काफी रोमांचक दौर में पहुंच गई है, जहां तीनों टीमों को क्वालीफाई करना है। टॉप फोर में फिलहाल गुजरात के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीमे हैं। इनके क्वालीफाई करने की संभावना सबसे अधिक है। वहीं मुंबई के भी क्वालीफाई करने की संभावना है।

हालांकि, बाकी टीमें भी अंतिम चार में पहुंचने के लिए जी जान लगा रही हैं। पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 66वें मैच में आज यानी 19 मई को धर्मशाला में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

RCB vs DC, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

SRH के खिलाफ RCB की 2 गलतियां, गुजरात के खिलाफ पड़ सकती है भारी

Sunil Gavaskar (Image Credit : Twitter)

“उस लंगड़े घोड़े पर कौन….” मुंबई इंडियंस के इस तेज गेंदबाज पर भड़के सुनील गावस्कर, कड़वा सच रखा सामने